मैं मेहनत से घर में पैसे कमाकर लाता था और वो मुफ्त की रोटी तोड़ता था। अब मैंने उसे जिंदगी से जमानत दे दी। अपने ही हाथों से अपने भाई का कत्ल कर दिया। हम तीन बार उसकी जमानत कराकर थक चुके थे, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
.
उसने मेरी जेब से पैसे चुरा लिए। आए दिन रुपयों के लिए घर वालों को परेशान करता था। मैंने तय कर लिया था कि उसे खत्म कर दूंगा।
देर रात तक उसके इंतजार में जागता रहा। जैसे ही वह घर लौटकर आया, मैंने कुल्हाड़ी उठाई और फिर तब तक वार किए, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। वह उम्र में मुझसे बड़ा था, लेकिन उससे पूरा घर और मोहल्ला परेशान था। शराब का आदी था। मैंने पहले भी कहा था कि अब अगर मुझसे नजरें मिलाईं तो जान से मार दूंगा।’
यह कबूलनामा रीवा के रहने वाले संजय साकेत (चौधरी) का है, जिसने शनिवार दोपहर अपने ही बड़े भाई सनी साकेत की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। बड़े भाई ने जेब से 200 रुपए चुराए थे। इसके बाद साकेत ने कुल्हाड़ी से 4 वार कर दिए। हत्या के बाद पिता अर्जुन साकेत के साथ मिलकर लाश को 100 मीटर दूर खेत में फेंक दिया।
अंतिम संस्कार के लिए शव को प्रयागराज ले जाने की तैयारी थी। एंबुलेंस भी बुलवा ली थी। ऐन वक्त पर मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दे दी। मामला रीवा के वार्ड क्रमांक एक स्थित निपानिया मोहल्ले का है।
हत्याकांड पर पर्दा डालना चाहते थे आरोपी पिता-पुत्र भाई सनी साकेत की हत्या करने के बाद आरोपी संजय साकेत अपने पिता अर्जुन साकेत के साथ मिलकर पूरे मामले पर पर्दा डालना चाहता था। दोनों पुलिस को लगातार गुमराह करते रहे। पुलिस जब हत्याकांड के संबंध में बयान लेने पहुंची तो दोनों ने पुलिस से कहा- हमें घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
संजय ने पिता अर्जुन के सामने पूरी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस बार-बार दोनों से हत्याकांड के संबंध में जानकारी मांगती रही लेकिन वे किसी भी तरह की जानकारी न होने का हवाला देते रहे।
उन्होंने कहा कि सनी की हत्या किसने की और उसकी लाश खेत में कैसे पहुंची, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस असमंजस में थी कि घर से 100 मीटर की दूरी पर आखिरकार किसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। सच्चाई का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था।
सनी की हत्या का पता चलते ही साकेत परिवार के घर पर लोगों की भीड़ लग गई।
प्रयागराज में अंतिम संस्कार कर मिटाना चाहते थे सबूत संजय और अर्जुन साकेत चोरी-छिपे शव का अंतिम संस्कार कर सबूत को मिटाना चाहते थे। दोनों ने एंबुलेंस संचालक पप्पू खान से बातचीत की। एंबुलेंस को बुक कर लिया। पप्पू खान ने बताया- संजय मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस बुक करने आया था। यहां उसकी मुलाकात मेरी एंबुलेंस के ड्राइवर से हुई। उसने कहा- हमें शव का अंतिम संस्कार करने के लिए प्रयागराज जाना है।
मेरे ड्राइवर ने बताया कि महाकुंभ की वजह से प्रयागराज और रास्ते में लंबा जाम लग रहा है। वहां अंतिम संस्कार करना बहुत मुश्किल है। बाद में नसरुल्लागंज ले जाने पर सहमति बनी। ड्राइवर ने कहा कि एडवांस पैसे जमा करने होंगे तो संजय ने कहा- मैं अपने पापा से बातचीत कर थोड़ी देर से बताता हूं।
पप्पू खान ने बताया कि अक्सर शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने लोग एंबुलेंस बुक करते हैं इसलिए मैं भी गाड़ी भेजने के लिए तैयार हो गया था। जब एडवांस लेने के लिए मौके पर गया तो मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मामला हत्या का है।
संजय ने भाई की हत्या कुल्हाड़ी से की थी। इस दौरान खून के छींटे दीवार पर लग गए।
पुलिस को मिले खून के छींटे और कुल्हाड़ी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। आसपास तलाशा तो घर की दीवार पर खून के छींटे नजर आए। घर के पीछे ही धारदार कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े मिल गए।
पहले इनकार किया, फिर बताई पूरी वारदात दैनिक भास्कर ने आरोपी अर्जुन साकेत से बात कर सच्चाई जानने की कोशिश की। पहले तो वह गुमराह करने की कोशिश करता रहा। लगातार पूछने पर पूरे मामले की सच्चाई बयान कर दी। उसने बताया– मेरा बड़ा बेटा सनी साकेत बर्बादी की हद पार कर चुका था। आए दिन मुझे, छोटे भाई और अम्मा को पैसे के लिए तंग करता था। घर का सामान बाजार में बेच देता था। उसकी हरकतों से बहुत तंग हो चुके थे। तीन बार उसकी जमानत कराई। वह सुधरने को तैयार नहीं था। अगर वह सुधर गया होता तो उसके साथ ऐसा नहीं होता। अर्जुन ने कहा-
वारदात के लिए सनी ही जिम्मेदार है। देर रात मेरे दोनों बेटों के बीच विवाद हुआ। संजय ने कुल्हाड़ी मारकर सनी की हत्या कर दी। सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ।
मामले से जु़ड़ी ये खबर भी पढ़ें…
रीवा में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, शव को ठिकाने लगा रहे थे पिता-भाई
रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता और भाई शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों को संदेही बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें
#रपए #क #लए #भई #क #कलहड़ #स #कटकर #हतय #रव #म #आरप #बल #मफत #क #रटय #तड़त #थ #उस #जदग #स #जमनत #द #द #Rewa #News
#रपए #क #लए #भई #क #कलहड़ #स #कटकर #हतय #रव #म #आरप #बल #मफत #क #रटय #तड़त #थ #उस #जदग #स #जमनत #द #द #Rewa #News
Source link