मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में होते तो यूक्रेन में संकट को रोका जा सकता था। उन्होंने ये भी कहा कि वह संघर्ष के बारे में उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। CNN की रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
पुतिन के कहा, ‘मैं उनसे (ट्रंप) सहमत हुए बिना नहीं रह सकता कि अगर 2020 में उनकी जीत चोरी नहीं हुई होती, तो शायद यूक्रेन में 2022 में पैदा हुआ संकट नहीं होता।’ रूसी राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि मॉस्को, यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार रहा है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक बातचीत से जुड़े मुद्दे का सवाल है, हमने हमेशा कहा है और मैं एक बार फिर इस बात पर जोर दूंगा कि हम यूक्रेनी मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं।’
पुतिन ने और क्या कहा?
बता दें कि एक दिन पहले क्रेमलिन ने कहा था कि वह वाशिंगटन से संकेतों का इंतजार कर रहा है। दरअसल ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद कहा था कि वह एक दिन में यूक्रेन में युद्ध खत्म कर देंगे लेकिन बाद में यूक्रेन और रूस के लिए अपने विशेष दूत कीथ केलॉग को समाधान खोजने के लिए 100 दिन का समय दिया।
सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप के नए प्रशासन ने अब तक यूक्रेन में शांति कैसे प्राप्त की जाए, इसके लिए कोई ठोस योजना का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ट्रंप ने इस सप्ताह कहा था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने उन्हें बताया था कि वह एक समझौता करना चाहते हैं और सुझाव दिया है कि पुतिन को भी एक समाधान खोजना चाहिए।
ट्रंप ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा था कि मुझे लगता है कि रूस को एक समझौता करना चाहिए। शायद वे एक समझौता करना चाहते हैं। मैंने जो सुना है, उससे मुझे लगता है कि पुतिन मुझसे मिलना चाहेंगे। हम जितनी जल्दी हो सके मिलेंगे। मैं तुरंत मिलूंगा।
ट्रंप ने कहा था कि हर दिन हम देखते हैं कि युद्ध के मैदान में सैनिक मारे जा रहे हैं। हालही में ट्रंप ने विश्व आर्थिक मंच पर अपने संबोधन के दौरान, भयानक युद्ध को खत्म करने के लिए शांति समझौते की तत्काल आवश्यकता को दोहराया था और जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी।
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Feurope%2Fukraine-war-could-have-been-averted-if-donald-trump-2020-victory-was-not-stolen-says-vladimir-putin-2025-01-25-1107987
#म #टरप #क #जत #चर #नह #हत #त #टल #ज #सकत #थ #यकरन #यदध #पतन #India #Hindi