0

2024 में 8 बड़े प्लेन क्रैश में 402 मौतें: ज्यादातर हादसे खराब मौसम के कारण हुए, ईरानी राष्ट्रपति की भी प्लेन क्रैश में जान गई

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
साउथ कोरिया में 29 दिसंबर को हादसे के बाद विमान की बॉडी पूरी बॉडी आग से घिर गई। - Dainik Bhaskar

साउथ कोरिया में 29 दिसंबर को हादसे के बाद विमान की बॉडी पूरी बॉडी आग से घिर गई।

इस हफ्ते में कजाकिस्तान और दक्षिण कोरिया में हुए दो विमान हादसों में 217 लोगों की जान चली गई। इनमें ताजा मामला दक्षिण कोरिया के मुआन का है, जहां प्लेन के गियर बॉक्स में खराबी की वजह से लैंडिंग के वक्त प्लेन क्रैश कर गया। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। इनमें से 179 की मौत हो गई। कजाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश में 38 लोगों की जान गई थी।

साल 2024 में 8 बड़े विमान हादसे हुए, जिसमें 402 लोगों ने जान गंवाई हैं। ज्यादातर हादसे खराब मौसम या इंजन की खराबी के कारण हुए। ऐसे ही एक हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत कई नेताओं की मौत हुई थी। जानिए 8 प्लेन क्रैश के बारे में…

24 जनवरी: रूस के बेलगोरोद में इस साल पहला बड़ा विमान हादसा जनवरी में रूस के बेलगोरोद इलाके में हुआ था। इस हादसे में 74 लोग मारे गए थे। हादसे के दौरान प्लेन में 65 यूक्रेनी कैदी और 9 रूसी क्रू मेंबर थे। घटना के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि यूक्रेन की तरफ से दागी मिसाइल एयरक्राफ्ट से टकराई थी, वहीं यूक्रेन ने इसे रूस की साजिश बताया था।

फुटेज बेलगोरोड का है। इसमें क्रैश होते हुए प्लेन में आग लगती देखी गई थी।

फुटेज बेलगोरोड का है। इसमें क्रैश होते हुए प्लेन में आग लगती देखी गई थी।

12 मार्च: रूस के इवानोवो में रूस के इवानोवो ओब्लास्ट में एक इल्युशिन ‘आईएल-76’ कार्गो प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें 7 पैसेंजर और 8 क्रू मेंबर थे। घटना विमान के एक इंजन में आग लगने से हुई थी।

क्रैश होने वाले प्लेन की यह तस्वीर मॉस्को टाइम्स ने शेयर की थी। यह क्रैश से ठीक पहले की है और वीडियो से ली गई है।

क्रैश होने वाले प्लेन की यह तस्वीर मॉस्को टाइम्स ने शेयर की थी। यह क्रैश से ठीक पहले की है और वीडियो से ली गई है।

19 मई में ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर खराब मौसम की वजह से क्रैश हुआ था। इस हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी। ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में 3 हेलिकॉप्टर थे और इनमें से 2 हेलिकॉप्टर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए थे। हेलिकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करने के दौरान हादसे का शिकार हुआ था। हादसा अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब हुआ था जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है।

ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी।

ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी।

10 जून: मलावी के उपराष्ट्रपति की प्लेन क्रैश में मौत अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। 10 जून को गायब हुए उपराष्ट्रपति के विमान का मलबा मिला था, उनके साथ सवार 9 लोगों में से कोई जिंदा नहीं बचा था। हादसे के पीछे खराब मौसम की बात कही गई।

मलावी में विमान हादसा हुआ था जिसमें उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा की मौत हो गई थी।

मलावी में विमान हादसा हुआ था जिसमें उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा की मौत हो गई थी।

24 जुलाई: नेपाल विमान हादसा नेपाल के काठमांडू में 24 जुलाई 2024 को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस का विमान पोखरा जाने के दौरान उड़ान भरते समय क्रैश हो गया था। 9N-AME प्लेन सौर्य एयरलाइन्स का था। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई थी। सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर के बाद यह हादसे का शिकार हो गया। मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी दो क्रू मेंबर्स थे। 21 साल पुराने इस प्लेन को मरम्मत कर टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था।

नेपाल में काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक विमान क्रैश हो गया था। तस्वीर में सौर्य एयरलाइंस के प्लेन का मलबा नजर आ रहा है।

नेपाल में काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक विमान क्रैश हो गया था। तस्वीर में सौर्य एयरलाइंस के प्लेन का मलबा नजर आ रहा है।

9 अगस्त: ब्राजील हादसे में गई 62 लोगों की जान ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में 9 अगस्त को वोएपास 2283 फ्लाइट हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में सभी 62 लोगों की मौत हो गई। यह घरेलू ब्राजीलियाई पैसेंजर फ्लाइट थी। विमान हादसे के कारणों की जांच अभी भी चल रही है।

प्लेन के गिरने और आग लगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

प्लेन के गिरने और आग लगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

25 दिसंबर: अजरबैजान प्लेन हादसे में 38 लोगों की मौत कजाकिस्तान के अक्ताउ में 25 दिसंबर को एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई। प्लेन में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे। विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन उसे कजाख शहर अक्ताउ से लगभग 3 किमी दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान प्लेन क्रैश होकर दो टुकड़ों में बंट गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई।

हादसे को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्लेन क्रैश पर माफी मांगी। उन्होंने अजरबैजान के राष्ट्रपति से कहा कि हादसा उनके एयरस्पेस में हुआ इसके लिए उन्हें दुख है।

अजरबैजान का प्लेन अक्ताउ शहर के नजदीक 25 दिसंबर को क्रैश हुआ था।

अजरबैजान का प्लेन अक्ताउ शहर के नजदीक 25 दिसंबर को क्रैश हुआ था।

29 दिसंबर: साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 लोगों की मौत साउथ कोरिया में मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया। विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। 179 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 2 लोगों को बचा लिया गया है। प्लेन बैंकॉक से आ रहा था और एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, लेकिन लैंडिग गियर में खराबी की वजह से विमान के पहिए नहीं खुले। इमरजेंसी में विमान की बेली लैंडिंग कराई गई। इसके बाद हादसा हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

जेजू एयरलाइन्स की फ्लाइट 2216 बैंकॉक से आ रही थी। एयरपोर्ट फेंस से टकराकर उसमें आग लग गई थी।

जेजू एयरलाइन्स की फ्लाइट 2216 बैंकॉक से आ रही थी। एयरपोर्ट फेंस से टकराकर उसमें आग लग गई थी।

——————————————–

प्लेन क्रैश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

अजरबैजान प्लेन क्रैश पर पुतिन की माफी, जिम्मेदारी नहीं ली:रूसी अधिकारी बोले- यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई के वक्त हमारे एयरस्पेस में था प्लेन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के प्लेन क्रैश पर माफी मांगी है। पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से कहा कि हादसा उनके एयरस्पेस में हुआ इसके लिए उन्हें दुख है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#म #बड़ #पलन #करश #म #मत #जयदतर #हदस #खरब #मसम #क #करण #हए #ईरन #रषटरपत #क #भ #पलन #करश #म #जन #गई
https://www.bhaskar.com/international/news/8-major-plane-crashes-in-2024-will-result-in-402-deaths-134204011.html