0

2025 केटीएम 390 ड्यूक लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.95 लाख: अपडेटेड नेकेड बाइक में ट्रैक्शन और क्रूज कंट्रोल, टीवीएस अपाचे RTR 310 से टक्कर

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियन टू-व्हीलर मेकर KTM ने बुधवार (12 मार्च) को इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर नेकेड एडवेंचर बाइक 390 ड्यूक का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे अपडेट फीचर और नए स्टील्थ एबोनी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। हालांकि बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पहले की तरह 2,95,000 रुपए ही है।

नई केटीएम 390 ड्यूक में क्रूज कंट्रोल और क्रॉल फंक्शन जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। इससे पहले कंपनी ने ये फीचर 2025 KTM 390 एडवेंचर बाइक में शामिल किए थे। इनसे 390 ड्यूक अब लंबी हाईवे राइड के लिए ज्यादा आरामदायक बन गई है। इसके अलवा बाइक में ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। भारत में बाइकों का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 310 से है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कटएम #डयक #लनच #शरआत #कमत #लख #अपडटड #नकड #बइक #म #टरकशन #और #करज #कटरल #टवएस #अपच #RTR #स #टककर
2025-03-12 18:26:14
[source_url_encoded