नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने आज (28 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपडेटेड 2025 टाइगर 1200 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक के इंजन और शॉक एब्जॉर्बर्स में बदलाव किए हैं। इससे बाइक का परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हुआ है और इसकी राइडिंग कंफर्टेबल हो गई है।
कंपनी ने बाइक को दो ट्रिम और चार वैरिएंट में पेश किया है। दो ट्रिम में GT और रैली शामिल है, इनमें प्रो और एक्सप्लोरर वैरिएंट मिलेंगे। टाइगर 1200 रेंज की कीमत जीटी प्रो वैरिएंट में 19.39 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट रैली एक्सप्लोरर में 21.88 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।
अपडेटेड बाइक की कीमतों में करीब 19,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जीटी ट्रिम को रोड-फोकस्ड एडवेंचर के लिए बनाया गया है, जबकि रैली ट्रिम को ऑफ-रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच की TFT स्क्रीन के साथ आती है।
Source link
#टरयमफ #टइगर #भरत #म #लनच #बइक #म #अपडटड #इजन #क #सथ #इच #क #TFT #सकरन #कमत #लख #स #शर
2024-10-28 17:59:22
[source_url_encoded