0

2025 में रिटायर होंगे एमपी के 20 सीनियर IAS: CS अनुराग जैन और सुलेमान, कंसोटिया समेत 6 ACS होंगे सेवानिवृत; संजय, रश्मि, मनीष होंगे प्रमोट – Bhopal News

एमपी के 20 IAS इस साल रिटायर हो जाएंगे।

मध्यप्रदेश कैडर के 20 आईएएस साल 2025 में रिटायर हो जाएंगे। इनमें मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ शिवराज सरकार में पावरफुल विभागों में काबिज रहे मोहम्मद सुलेमान और जेएन कंसोटिया भी शामिल हैं।

.

इस साल अपर मुख्य सचिव स्तर के जो अन्य अधिकारी रिटायर होने वाले हैं उनमें एसएन मिश्रा, अजीत केसरी, विनोद कुमार भी हैं। अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा तो जनवरी में ही रिटायर हो जाएंगे, जबकि केसरी फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे।

जिन अफसरों का अगले साल रिटायरमेंट है उनमें से कई अफसर फील्ड पोस्टिंग में हैं। इनमें सागर और जबलपुर कमिश्नर वीरेंद्र कुमार रावत और अभय कुमार वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन का रिटायरमेंट भी 2025 में है। ऐसे में संभावना यही है कि जनवरी में होने वाले प्रस्तावित तबादलों से इन्हें मुक्त रखा जाए। डॉ. रामराव भोंसले आयुक्त नि:शक्तजन और केडी त्रिपाठी सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल हैं। भावना वालिम्बे जनगणना निदेशालय एमपी में पदस्थ हैं। इनकी भी सेवानिवृत्ति अगले साल है।

रिटायरमेंट के बाद राजौरा होंगे सबसे सीनियर अफसर

2025 में मुख्य सचिव वेतनमान पाने वाले अपर मुख्य सचिव स्तर के अफसरों के रिटायरमेंट के बाद नए अफसरों को प्रमोट होने का मौका मिलेगा। इस बीच मौजूदा अफसरों में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा 2026 की स्थिति में सबसे सीनियर अफसरों में शामिल हो जाएंगे।

सीनियरिटी में राजौरा से ऊपर मुख्य सचिव अनुराग जैन और तीन अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान, विनोद कुमार और जेएन कंसोटिया के रिटायर होने के बाद यह स्थिति बनेगी। डॉ. राजौरा मई 2027 में रिटायर होंगे।

इन्हें मिलेगा ACS बनने का मौका

प्रदेश में अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के कई अधिकारी दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में पदस्थ हैं। इनमें नीलम शमी राव, वीएल कांताराव, आशीष श्रीवास्तव, पंकज अग्रवाल, अलका उपाध्याय, मनोज गोविल, पल्लवी जैन गोविल, अनिरुद्ध मुखर्जी, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, विवेक अग्रवाल, हरिरंजन राव के नाम शामिल हैं। अगर ये अधिकारी वर्ष 2025 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं लौटते हैं तो एमपी में पदस्थ प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी अपर मुख्य सचिव के पद रिक्त होने की स्थिति में प्रमोट होते जाएंगे।

ऐसी स्थिति में मौजूदा पदस्थापना के आधार पर सीएस अनुराग जैन के अलावा सुलेमान, कंसोटिया, मिश्रा, केसरी और विनोद कुमार के 2025 में रिटायरमेंट के बाद जिन अफसरों को मुख्य सचिव वेतनमान वाले पदों पर प्रमोशन मिलेगा उसमें संजय कुमार शुक्ला, रश्मि अरुण शमी, मनीष रस्तोगी, दीपाली रस्तोगी, शिवशेखर शुक्ला और सचिन सिन्हा शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें-

मोहन सरकार में IAS-IPS के ट्रांसफर आधी रात को क्यों

8 महीने में 9 लिस्ट जारी कर 144 आईएएस-आईपीएस के तबादले किए गए। इसमें से 109 अफसरों के तबादलों की 6 लिस्ट आधी रात के बाद जारी की गईं।

8 महीने में 9 लिस्ट जारी कर 144 आईएएस-आईपीएस के तबादले किए गए। इसमें से 109 अफसरों के तबादलों की 6 लिस्ट आधी रात के बाद जारी की गईं।

मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार रात को 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसके आदेश आधी रात के बाद जारी किए। ये पहली बार नहीं था, जब रात 12 बजे के बाद मंत्रालय खोला गया, अफसर आए और ट्रांसफर आदेश जारी किया। पूरी खबर यहां पढ़ें-

#म #रटयर #हग #एमप #क #सनयर #IAS #अनरग #जन #और #सलमन #कसटय #समत #6ACS #हग #सवनवत #सजय #रशम #मनष #हग #परमट #Bhopal #News
#म #रटयर #हग #एमप #क #सनयर #IAS #अनरग #जन #और #सलमन #कसटय #समत #6ACS #हग #सवनवत #सजय #रशम #मनष #हग #परमट #Bhopal #News

Source link