0

2025 होंडा शाइन 125 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹84,493: कंप्यूटर बाइक में अपडेटेड OBD2B इंजन, हीरो ग्लैमर एक्सटैक से मुकाबला

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारतीय बाजार के लिए अपने टू-व्हीलर लाइनअप को अपडेट कर रही है। एक्टिवा 125, SP125, SP160, लीवो और यूनिकॉर्न को अपडेट करने के बाद कंपनी ने आज (13 फरवरी) शाइन 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।

कंपनी ने 125cc की कम्यूटर मोटरसाइकिल में OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए हैं। बाइक अब कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी।

कंपनी ने बाइक को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 84,493 रुपए है और अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 89,245 रुपए है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा शाइन 125 का मुकाबला हीरो ग्लैमर एक्सटैक, हीरो सुपर स्प्लेंडर, TVS राइडर आदि से होगा।

डिजाइन: 6 नए कलर ऑप्शन के साथ स्टाइलिश ग्राफिकल एलिमेंट होंडा शाइन 125 में स्पोर्टीनेस के साथ एक बहुत ही खास कम्यूटर डिजाइन है। इसमें स्टाइलिश ग्राफिकल एलिमेंट हैं, जो टैंक से लेकर टेल सेक्शन तक बॉडी पैनल तक देखने को मिलते हैं। फ्रंट हेडलाइट काउल और रियर में एग्जॉस्ट कवर पर क्रोम एक्सेंट दिया गया है। बाइक में एक लंबी सिंगल-पीस सीट है, जिसके अंत में बॉडी-कलर ग्रैब रेल है। बाइक 6 नए कलर ऑप्शन- पर्ल इग्नियस ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, रेबेल रेड मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक और पर्ल साइरन ब्लू के साथ आती है।

परफॉर्मेंस: स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ 123.94cc सिंगल-सिलेंडर इंजन नई होंडा शाइन 125 में परफॉर्मेंस के लिए अब 123.94cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, OBD2B कंप्लायंट इंजन है, जो 10.63hp की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है और ट्रासंमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। बाइक में होंडा का आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी है, जो बाइक को खड़े रहने पर बंद कर देता है और थ्रॉटल के घुमाव पर इसे फिर से स्टार्ट करता है। इससे माइलेज बेहतर होता है। इसमें साइलेंट इग्निशन के लिए ACG (अल्टरनेटिंग करंट जेनरेटर) स्टार्टर भी है।

हार्डवेयर: 18-इंच के अलॉय व्हील और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम शाइन 125 में कंफर्ट राइडिंग के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। बाइक में 18-इंच के अलॉय व्हील हैं, इन पर आगे की तरफ 80-सेक्शन ट्यूबलेस टायर और पीछे नया और चौड़ा 90-सेक्शन ट्यूबलेस टायर है, जो इसकी स्टेबिलिटी को बढ़ाता है। ब्रेकिंग के लिए डिस्क वैरिएंट में 240mm फ्रंट डिस्क और ड्रम वैरिएंट में 130mm फ्रंट ड्रम ब्रेक हैं। बाइक में दोनों वैरिएंट में 130mm रियर ड्रम ब्रेक है, जो सुरक्षा को बढ़ाने के लिए CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आता है।

फीचर्स: फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल बाइक में अब फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रियल-टाइम फ्यूल इकॉनमी, डिस्टेंस टू एम्प्टी और पावर मोड इंडिकेटर के रीडआउट दिखाता है। इसके अलावा बाइक में साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर और UBS टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#हड #शइन #लनच #शरआत #कमत #कपयटर #बइक #म #अपडटड #OBD2B #इजन #हर #गलमर #एकसटक #स #मकबल
2025-02-13 13:26:49
[source_url_encoded