कंपनी ने भारतीय कानूनों और वॉट्सऐप की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने पर कुछ अकाउंट्स पर कार्रवाई की है। अपनी रिपोर्ट में वॉट्सऐप ने इस कार्रवाई के बारे में बताया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म ने जून में भारत में 2.2 मिलियन यानी 22 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अकाउंट पर बैन लगाने के लिए 426 रिक्वेस्ट और 16 शिकायतें सुरक्षा कारणों से की गई थीं। इसके बाद 64 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई।
वॉट्सऐप दुर्व्यवहार से कैसे निपटता है? इसके तहत रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स की शिकायतों पर प्रतिक्रिया देने और कार्रवाई करने के अलावा वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे टूल्स और रिर्सोसेज भी तैनात करता है, जो गलत व्यवहार को रोकते हैं।
WhatsApp का कहना है कि अपने टूल का इस्तेमाल करके दुर्व्यवहार का पता लगाना तीन फेज में संचालित होता है: रजिस्ट्रेशन के दौरान, मैसेजिंग के दौरान और नेगेटिव फीडबैक के रेस्पॉन्स में। वॉट्सऐप के अनुसार, एनालिस्ट की एक टीम इन फंक्शन्स का मूल्यांकन करती है।
वॉट्सऐप से किसी भी शिकायत के लिए यूजर wa@support.whatsapp.com पर ई-मेल कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप के जरिए भी संदिग्ध अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे पहले मार्च में वॉट्सऐप ने 1.85 मिलियन (18 लाख) से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#लख #स #जयद #भरतय #Whatsapp #अकउटस #जन #म #हए #बन #जन #इस #कररवई #क #वजह
2022-08-02 11:41:49
[source_url_encoded