शुजालपुर में 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन शनिवार शाम तीन स्थानों पर किया गया। 223 फीट ऊंचाई से ड्रोन कैमरे से रावण दहन का नजारा रिकॉर्ड किया गया। यहां 36 प्रकार की आतिशबाजी की गई। दहन के पूर्व सिटी मंडी में अलग-अलग विजय जुलूस निकाल कर भगवान श्रीर
.
अकोदिया मार्ग स्थित डॉक्टर शैल कुमार शर्मा स्मृति स्टेडियम में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार सहित अन्य की उपस्थिति में भगवान राम लक्ष्मण की पूजा हुई। यहां सिटी स्थित राम मंदिर से भगवान राम शोभायात्रा के रूप में आयोजन स्थल पर पहुंचे।
इसी तरह, फ्रीगंज में पिपलेश्वर महादेव मंदिर से भगवान राम लक्ष्मण चलित वाहन पर सवार होकर किसोनी स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे। यहां भी आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया। लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को दशहरे की बधाई दी। तीसरा आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण तीन भीलखेड़ी मार्ग पर हुआ। मंडी इलाके के श्री राम मंदिर से भगवान राम लक्ष्मण शोभायात्रा के साथ यहां पहुंचे। राम मंदिर समिति सदस्यो ने यहां पूजा अर्चना कराई। आयोजन स्थल पर मेले जैसा माहौल रहा।
तस्वीरों में देखिए रावण दहन का माहौल
223 फीट की ऊंचाई से ड्रोन से शानदार नजारा दिखा।
दहन के दौरान मेले जैसा माहौल रहा।
कुछ ही मिनटों में रावण का दहन हो गया।
रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
मेले में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रावण दहन से पहले चल समारोह भी निकाला गया।
#फट #क #ऊचई #स #रवण #दहन #क #डरन #वय #शजलपर #म #जलय #फट #क #रवण #तरह #क #आतशबज #Shujalpur #News
#फट #क #ऊचई #स #रवण #दहन #क #डरन #वय #शजलपर #म #जलय #फट #क #रवण #तरह #क #आतशबज #Shujalpur #News
Source link