23 साल का लड़का बना ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन… IPL जितना मिला इनाम
Last Updated:
दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लिया है. सिनर ने फाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर लगातार दूसरी पर इस खिताब पर कब्जा जमाया. खिताब…और पढ़ें
नई दिल्ली. विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने इतिहा रच दिया है. इटली के स्टार खिलाड़ी सिनर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया.उन्होंने पुरुष सिंगल्स के फाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में हराकर अपने खिताब का बचाव किया. सिनर पिछली बार भी मेलबर्न में चैंपियन बने थे.खिताबी जीत से सिनर मालामाल हो गए. उन्हें प्राइज मनी के तौर पर आईपीएल जितना इनाम मिला. इटली के 23 साल के सिनर ने बिना कोई ब्रेक प्वाइंट गंवाए विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव को 6-3, 7-6 (4), 6-3 से शिकस्त दी.सिनर साल 1992 और 1993 में जिम कूरियर के बाद लगातार दो बार इस ट्रॉफी को जीतने वाले कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
यानिक सिनर (Jannik Sinner) को ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) जीतने पर लगभग 19 करोड़ रुपये मिले.फाइनल से पहले तक सिनर ने 1.9 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली थी. सिंगल्स मुकाबलों में सिर्फ एक मैच जीतने पर खिलाड़ी को करीब 17.18 लाख रुपए मिले. साल 2019 में तत्कालीन शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच के द्वारा दूसरी रैंकिंग पर काबिज नडाल को हराने के बाद यह पहला मौका था जब खिताबी मुकाबले में रैंकिंग में शीर्ष दो पर काबिज खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने थे.
Women’s Under-19 T20 World Cup: भारत सुपर 6 में कब खेलेगा दूसरा मैच… किस टीम से होगी टक्कर, मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट?
12 साल बाद वापसी… फॉर्म में लौटने को बेचैन विराट कोहली, किसकी ले रहे मदद, 30 को रणजी में उतरेंगे
ग्रैंड स्लैम में तीसरी बार चैंपियन बने सिनर
सिनर की यह लगातार 21वीं जीत है. पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में वह तीसरी बार चैम्पियन बने हैं. पिछले साल से अब तक उनके जीत हार का रिकॉर्ड 80-6 है और इस दौरान उन्होंने कुल नौ टूर्नामेंट जीते हैं. इस दौरान सिनर को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पिछले साल मार्च में उनके नमूने में दो बार एनाबॉलिक स्टेरॉयड की थोड़ी मात्रा की पुष्टि होने से हुई है. इस बात को हालांकि अमेरिकी ओपन शुरू होते समय सार्वजनिक की गयी थी. उन्होंने तब अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की अपील पर हालांकि इस मामले की अप्रैल में सुनवाई होनी है.
इस मामले में 8वें नंबर पर पहुंचे सिनर
सिनर ने इसके लिए अपनी टीम के दो सदस्यों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें बाहर कर दिया.सिनर ओपन युग (जो 1968 में शुरू हुआ) में अपने शुरूआती तीनों ग्रैंड स्लैम फाइनल में जीत दर्ज करने वाले आठवें खिलाड़ी हैं जबकि अपने शुरुआती तीनों फाइनल में हार का सामना करने वाले ज्वेरेव सातवें खिलाड़ी है. ज्वेरेव इससे पहले 2020 अमेरिकी ओपन और 2024 फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे है.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 18:14 IST
23 साल का लड़का बना ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन… IPL जितना मिला इनाम
[full content]
Source link
#सल #क #लडक #बन #ऑसटरलयन #ओपन #चपयन.. #IPL #जतन #मल #इनम