0

24 घंटे में 3 सड़क हादसे में 4 की मौत: बालाघाट में डंपर और इको वाहन की टक्कर, नरसिंहपुर में बारात की गाड़ी पलटी, 9 घायल – Balaghat (Madhya Pradesh) News

मध्य प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल है। बालाघाट में डंपर और इको वाहन की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, नरसिंहपुर में बारात से लौट रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे चा

.

गोंदिया मार्ग पर डंपर-इको की टक्कर में दो युवकों की मौके पर मौत, दो घायल

बालाघाट में गोंदिया मार्ग स्थित खारा और चिखला के बीच रविवार रात 2 बजे डंपर और इको वाहन की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल है। मृतकों में लालबर्रा थाना क्षेत्र के डोकरबंदी निवासी 23 वर्षीय विरेन्द्र भोयर और वारासिवनी थाना क्षेत्र के सरंडी निवासी 22 वर्षीय अमन उईके शामिल हैं।

वीरेंद्र

हादसे में लालबर्रा थाना क्षेत्र के बघोली निवासी 21 वर्षीय नवीन उइके और सोनगुड्डा निवासी 19 वर्षीय राजकुमार पंद्रे गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें जिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। मृतक विरेन्द्र के बुआ के बेटे चैनलाल सहारे ने बताया कि सभी युवक इको वाहन से खारा में एक शादी समारोह में गए थे।

अमन

अमन

वापसी के दौरान खारा और चिखला के बीच डंपर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। सभी पीड़ित टेलीफोन विभाग में केबल ज्वाइंट का काम करते थे। ग्रामीण थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों के शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

नरसिंहपुर में बारात से लौट रही कार को ट्रक ने टक्कर मारी, ड्राइवर की मौत; 4 घायल

नरसिंहपुर के गाडरवारा थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक बारात से लौट रही अल्टो कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार खेत में जा गिरी। कार में सवार पांच लोगों में से चालक भूरा गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नरसिंहपुर रेफर किया है। घटना कामती गांव में तालाब के पास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारात पलोहा गांव से साइंखेड़ा गई थी। वापसी के दौरान एक ट्रक ने अल्टो कार (एमपी 49 सी 5186) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई बार पलटते हुए खेत में जा गिरी। जिसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस और पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकला गया और अस्पताल भेजवाया।

ट्रक ने कार को टक्कर मारी, 1 की मौत और तीन घायल

ट्रक ने कार को टक्कर मारी, 1 की मौत और तीन घायल

गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि घायलों में राजेश गुर्जर (28 वर्ष), लकी (19 वर्ष) वहीं मधु गुर्जर (30 वर्ष) और हाकम गुर्जर (50 वर्ष) गंभीर घायल थे, जिन्हें नरसिंहपुर रेफर किया है। सभी घायल पलोहा गांव के निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत, तीन घायल

टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर दिगौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी में सड़क हादसा हुआ। राय ढाबा के पास शनिवार रात एक बाइक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बम्होरी निवासी रामसेवक (पिता कूरे केवट) के रूप में हुई। टक्कर के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक (MP36 MF 1789) पर सवार छिपरी गांव के एक दंपति और उनका बच्चा भी गंभीर घायल है।

बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत

बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। थाना प्रभारी नीरज लोधी पुलिस बल के साथ मौके पर आए। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#घट #म #सड़क #हदस #म #क #मत #बलघट #म #डपर #और #इक #वहन #क #टककर #नरसहपर #म #बरत #क #गड #पलट #घयल #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#घट #म #सड़क #हदस #म #क #मत #बलघट #म #डपर #और #इक #वहन #क #टककर #नरसहपर #म #बरत #क #गड #पलट #घयल #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link