0

25 दिसंबर के बाद इंदौर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

हवाओं का रुख उत्तर पश्चिमी रहेगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है,वही 27 दिसंबर के बाद भी एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। ऐसे में आगामी दिनों में इंदौर सहित मालवा-निमाड़ क्षेत्र में तीव्र ठंडक से राहत रहेगी और तापमान सामान्य से अधिक रहेंगे।

By Udaypratap Singh

Publish Date: Mon, 23 Dec 2024 08:46:34 PM (IST)

Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 09:23:01 PM (IST)

नईदुनिया डॉट कॉम पर पढ़ें इंदौर का मौसम अपडेट।

HighLights

  1. पश्चिमी मप्र में छाया घना कोहरा, बूंदाबांदी के आसार।
  2. दक्षिण-पूर्वी हवा के साथ आई बंगाल की खाड़ी से नमी।
  3. अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर, भोपाल। दक्षिण-पूर्वी हवा के साथ आ रही अरब और बंगाल की खाड़ी की नमी के कारण मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल गया है। खासतौर पर पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। ग्वालियर में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई। सोमवार को इंदौर सहित पश्चिमी मप्र के कई हिस्सों में बादल छाए रहे है। इंदौर शहर में छाए बादलों ने जहां रात का तापमान बढ़ाया। वही दिन में अधिकांश समय बादल छाए और कुछ समय के लिए धूप निकली। दिन में हवाओं का रुख उत्तर पश्चिमी रहा।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी मप्र के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। 25 दिसंबर के बाद इंदौर,खंडवा,खरगोन,उज्जैन सहित पश्चिमी मप्र सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा साथ ही कई इलाकों में मावठा करने की संभावना है।

भोपाल और इंदौर में सुबह साढ़े आठ बजे तक दृश्यता एक किलोमीटर रही। छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो और टीकमगढ़ में दृश्यता एक किलोमीटर रही। चूंकि प्रदेश के आसमान पर बादल छाए हुए हैं, इस कारण इसका असर अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर भी पड़ा।

भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से मात्र 0.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

मौसम विज्ञानी पीके शाह ने बताया कि बादलों की वजह से दिन के तापमान में मामूली कमी आई है, लेकिन रात के तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हुई है। मंगलवार को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। शेष संभागों में मौसम शुष्क रहेगा।

27 से कड़ाके की ठंड का शुरू होगा दूसरा दौर

  • प्रदेश में 27 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू होगा। दरअसल 27 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इस विक्षोभ का असर पश्चिमी मप्र के इलाकों को ज्यादा प्रभावित करेगा।
  • पूर्वी मप्र के इलाकों के मौसम परिवर्तन होगा। वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान में हवा के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। वहीं जम्मू-कश्मीर से द्रोणिका गुजर रही है।
  • राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन तीनों सिस्टम की वजह से दक्षिण-पूर्वी हवा प्रदेश में अरब और बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही है।

naidunia_image

  • भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर पश्चिम राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ।
  • उसके असर से दो दिन इंदौर सहित पश्चिमी मप्र के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे।
  • दो दिन बार इंदौर में रात के तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी होगी। ऐसे में आगामी दिनों में ठंड की तीव्रता कम होगी।

naidunia_image

  • सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री दर्ज किया गया।
  • वही न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 14.6 डिग्री दर्ज किया गया।
  • इंदौर में अगले दो से तीन सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है।

पांच दिनों में दिन का गिरा पारा, रात में हुई बढ़ोतरी

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

  • 19 दिसंबर 29.6 डिग्री 11.8 डिग्री
  • 20 दिसंबर 29.5 डिग्री 12.2 डिग्री
  • 21 दिसंबर 26.0 डिग्री 13.6 डिग्री
  • 22 दिसंबर 25.5 डिग्री 13.9 डिग्री
  • 23 दिसंबर 25.2 डिग्री 14.6 डिग्री

Source link
#दसबर #क #बद #इदर #सहत #परदश #क #अधकश #हसस #म #गरजचमक #क #सथ #बरश #क #आसर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-after-december-25-there-is-a-possibility-of-rain-with-thunder-and-lightning-in-most-parts-of-state-including-indore-8373534