फायरिंग करने वाला बदमाश लाला उर्फ राहुल शर्मा पकड़ा गया।
ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक के घर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। बदमाश पर शहर के अन्य थानों में हत्या, लूट और आबकारी
.
यह है पूरा मामला
ग्वालियर में 2 हफ्ते पहले हजीरा के कांच मील निवासी उत्कर्ष शर्मा के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाश लाला उर्फ राहुल शर्मा को हजीरा पुलिस ने जेसी मिल गेट के पास दबोच गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया देसी कट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पकड़े गए बदमाश के खिलाफ पहले से ही 25 मामले विभिन्न शहर के थानों में दर्ज हैं। आरोपी राहुल शर्मा उर्फ लाला क्राइम पुत्र सुरेश शर्मा के खिलाफ अधिकांश मामले हजीरा और ग्वालियर थाने में दर्ज हैं। इसके साथ ही उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत भी कई मामले दर्ज हैं।
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
हजीरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि फायरिंग करने वाले एक बदमाश को कांच मिलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बड़ा मत कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
#ममल #क #आरप #बदमश #गरफतर #हफत #पहल #यवक #क #घर #फयरग #कर #हआ #थ #फरर #कटट #बरमद #Gwalior #News
#ममल #क #आरप #बदमश #गरफतर #हफत #पहल #यवक #क #घर #फयरग #कर #हआ #थ #फरर #कटट #बरमद #Gwalior #News
Source link