0

25 साल के युवक की सीने में दर्द से मौत: सुबह घबराहट होने के साथ हुआ दर्द; परिवार में इकलौता था – rajgarh (MP) News

मृतक युवक महेंद्र सौंधिया (फाइल फोटो)

ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच हृदयघात के मामलों में इजाफा हो रहा है। रविवार को सुबह एक युवक की घबराहट के साथ सीने में दर्द हुआ। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।

.

जानकारी के अनुसार, सुठालिया के वार्ड क्रमांक 05 में मधुसूदनगढ़ रोड पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रामकरण सौंधिया के 25 वर्षीय बेटे महेंद्र सौंधिया की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे महेंद्र को घबराहट होने के साथ सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर होने पर बाहर दिखाने को कहा जिसके बाद उसके परिजन उसे ब्यावरा अस्पताल लेकर गए। जहां हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई।

इकलौता बेटा था महेंद्र

महेंद्र अपने परिवार का इकलौता बेटा था। वह पढ़ाई के बाद अपने पिता की हार्डवेयर की दुकान को संभालने लगा था। सुबह भी वहां दुकान जाने की तैयारी कर रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। उसकी असमय मृत्यु से परिवार और सुठालिया क्षेत्र में शोक की लहर है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड के कारण रक्त संचार में बाधा और हृदयाघात का खतरा बढ़ जाता है।

#सल #क #यवक #क #सन #म #दरद #स #मत #सबह #घबरहट #हन #क #सथ #हआ #दरद #परवर #म #इकलत #थ #rajgarh #News
#सल #क #यवक #क #सन #म #दरद #स #मत #सबह #घबरहट #हन #क #सथ #हआ #दरद #परवर #म #इकलत #थ #rajgarh #News

Source link