0

25 हजार नगदी के साथ आटा-चावल ले गए चोर: सुपर मार्केट से 90 हजार कीमत का सामान ले उड़े, CCTV में कैद हुए – Chhindwara News

शहर के सत्यम शिवम कॉलोनी की मुख्य सड़क पर भाजपा जिलाध्यक्ष के निवास के ठीक सामने चोरी हो गई। अज्ञात चोर यहां सेंट्रल मार्ट नामक किराना शॉपिंग स्टोर से हजारों का माल समेट ले गए। चोरों ने नगदी के साथ यहां से आटा चावल चॉकलेट और अन्य किराना सामान चुरा ले

.

वारदात अलसुबह चार बजे से पांच बजे के बीच अंजाम दी गई है, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें दो चोर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। जानकारी में कोतवाली पुलिस ने बताया कि सत्यम शिवम कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अब्दुल करीम पिता अब्दुल जब्बार ने शिकायत की है कि वो मुख्य मार्ग पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के मकान के ठीक सामने सेंट्रल मार्ट नाम से सुपर स्टोर संचालित करते हैं, प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात वो दस बजे के आसपास दुकान बंद कर घर चले गए थे, लेकिन सुबह दस बजे जब दुकान आए तो ताला टूटा था और अंदर से सामान गायब था।

अब्दुल करीम के अनुसार चोर उनके दुकान से गल्ले में रखे 25 हजार रुपए नगदी और किराना सामान चुरा ले गए हैं। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है जबकि छानबीन की जा रही है।

बताया जाता है कि वारदात अलसुबह साढ़े चार बजे से पांच बजे के बीच की है, दुकान में लगे सीसीटीवी में दो नकाबपोश युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए है, जिसके बाद पुलिस अन्य कैमरों को खंगाल चोरों की तलाश में जुट गई है।

#हजर #नगद #क #सथ #आटचवल #ल #गए #चर #सपर #मरकट #स #हजर #कमत #क #समन #ल #उड #CCTV #म #कद #हए #Chhindwara #News
#हजर #नगद #क #सथ #आटचवल #ल #गए #चर #सपर #मरकट #स #हजर #कमत #क #समन #ल #उड #CCTV #म #कद #हए #Chhindwara #News

Source link