न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट के पास यह UFO जैसी चीज देखे जाने का दावा किया गया है। महिला ने इसे अपने कैमरा में कैद कर लिया और फिर Facebook पर भी पोस्ट किया। साथ महिला ने इसका वीडियो भी शेयर किया। जिसमें उसने लिखा कि उसने आसमान में एक सिलेंडर जैसी चीज उड़ती देखी। महिला ने इसके बाद Federal Aviation Administration को भी इसकी जानकारी दी। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, महिला को अभी तक फेडरेशन की ओर से इस संबंध में कोई जवाब नहीं मिला है।
ओहियो में Mutual UFO Network के स्टेट डायरेक्टर थॉमस वर्टमैन ने इस वीडियो फुटेज को देखा। उन्होंने पाया कि यह वस्तु लगभग 2500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी। प्लेन जब एयरपोर्ट के करीब पहुंच रहा था तो यह उसके काफी करीब थी। कहा गया है कि इतनी ऊंचाई पर ड्रोन तो नहीं उड़ते हैं, और ड्रोन का इतनी ऊंचाई पर उड़ना लीगल भी नहीं है। थॉमस ने कहा कि अगर यह वस्तु किसी मिलिट्री या डिफेंस से जुड़ी थी तब भी इसका प्लेन के इतने पास आना कोई मेल की बात नहीं है।
थॉमस ने निष्कर्ष निकाला कि यह संभावित रूप से प्लेन के लिए कोई खतरा था। उनको एक और बात ने हैरान किया कि वस्तु गोलाकार आकृति में थी। वर्टमैन का कहना है कि इस पर और अधिक रिसर्च किए जाने की आवश्यकता है। यह किसी कमर्शियल प्लेन जैसी नहीं दिख रही थी। न ही इसके कोई पंख लगे थे और न ही इसमें कोई पूंछ थी। जिस समय वस्तु को देखा गया, उस वक्त महिला का प्लेन लागार्डिया एयरपोर्ट से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर था और यह 370 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर उड़ रहा था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#फट #ऊपर #नययरक #म #उडत #दख #UFO #फलइट #म #बठ #महल #न #रकरड #कय #वडय
2024-04-28 15:55:01
[source_url_encoded