कांग्रेस की महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने गुरुवार को अपने कार्यकाल में तीसरी बार नगर सरकार का बजट पेश किया। परिषद में वर्ष 2025-26 का बजट 34 मिनट में पढ़ा और बताया कि इस बार 2513 करोड़ रुपए से अधिक दिए जा रहे हैं। बजट 1048300 रुपए के फायदे का है। निगम प
.
बजट में 145.04 करोड़ रुपए मौलिक निधि व 4.98 करोड़ रुपए स्वेच्छा अनुदान पर खर्च होंगे। अधिकांश पुरानी योजनाओं को नए रूप में प्रस्तुत किया है। सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने 279.73 करोड़ खर्च कर इंफ्रास्ट्रक्चर और वाहन खरीदे जाएंगे। जनता के ऊपर नया टैक्स नहीं लगाया है।
पेयजल व्यवस्था के लिए 872 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें चंबल नदी-कोतवाल बांध से पानी और वार्ड 61 से 66 में पेयजल व्यवस्था की जाएगी।
पिछले साल की तरह ही इस साल का बजट भी अधिकांश पुरानी योजनाओं को नए रूप में प्रस्तुत कर रखा गया है। केंद्र और राज्य सरकार के अनुदान पर बजट ज्यादा नजर आया है। घर-घर पानी के सैंपल एकत्रित करने के लिए अमृत मित्र के रूप में महिलाओं का चयन होगा।
साथ ही पीएम आवास योजना 2.0 में दो हजार ईडब्ल्यूएस (गरीबों के आवास) बनाने का प्रावधान रखा है। अब महापौर की मौलिक निधि में 66 फीसदी, अध्यक्ष की 80 और पार्षद की 53 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो गई है।
शहर विकास पर ज्यादा ध्यान दिया है। 2513 करोड़ रुपए से अधिक का बजट है। जनता पर नया टैक्स नहीं लगाया है। अमृत योजना, सीवर, स्ट्रीट लाइट को बेहतर करने की कोशिश करेंगे। –डॉ. शोभा सिकरवार महापौर
#करड #क #नगम #बजट.. #महपर #स #लकर #परषद #क #मलक #नध #और #सवचछ #अनदन #पर #करड #रपए #खरच #हग #Gwalior #News
#करड #क #नगम #बजट.. #महपर #स #लकर #परषद #क #मलक #नध #और #सवचछ #अनदन #पर #करड #रपए #खरच #हग #Gwalior #News
Source link