जबलपुर में 26 साल के युवक की हत्या कर दी गई। कमर और पेट में धारदार हथियार से गंभीर हमले के निशान हैं। पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर पत्थर पटका गया है। मामला चरगवां थाने के पुरानी देवरी गांव का है।
.
गुरुवार को गांव से बाहर खेत में युवक का शव मिला। सीएसपी सुनील नेमा, चरगंवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त मनोज ठाकुर के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, मनोज गांव में खेती – किसानी करता था। बुधवार शाम वह किसी काम से घर से निकला था। परिवार का कहना है कि देर रात तक घर नहीं लौटा, तो गुरुवार सुबह चरगवां थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। आज गांव से दो किमलीटर दूर खेत में उसका शव मिला।
सीएसपी सुनील नेमा का कहना है
घटनास्थल की एफएसएल टीम ने भी जांच की है। पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है।
#सल #क #यवक #क #हतय #खत #म #मल #शव #सरपट #पर #धरदर #हथयर #स #गभर #वर #चहर #पतथर #स #कचल #Jabalpur #News
#सल #क #यवक #क #हतय #खत #म #मल #शव #सरपट #पर #धरदर #हथयर #स #गभर #वर #चहर #पतथर #स #कचल #Jabalpur #News
Source link