0

2600 करोड़ की 21 नई यूनिट्स जल्द होंगी शुरू: औद्योगिक विकास को साझा जिम्मेदारी मान रही सरकार, 5 जिलों में शिलान्यास – Bhopal News

रीवा में इंडस्ट्रियल कान्क्लेव के दौरान मौजूद सीएम डॉ. मोहन यादव व अन्य। (फाइल फोटो)

औद्योगिक विकास को साझा जिम्मेदारी मान रही मोहन यादव सरकार प्रदेश में नए निवेश के लिए अवसर पैदा करने के साथ नई यूनिट्स के शिलान्यास पर फोकस कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कह चुके हैं कि ऐसे कामों में न केवल सरकार की भूमिका है, बल्कि स्थानीय व्यव

.

सरकार ने इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के जरिये औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन और लोकार्पण का सिलसिला उज्जैन से शुरू किया है, जो जबलपुर, ग्वालियर, सागर के बाद रीवा में हुई कॉन्क्लेव तक जारी रहा है। अब शहडोल, नर्मदापुरम और नीमच में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारी में सरकार जुट गई है।

इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय में इन यूनिट्स की तैयारी

  • इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्र 6 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया गया। जिसमें कुल 2252.42 करोड़ का निवेश और 1046 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
  • स्मार्ट इण्डस्ट्रियल पार्क पीथमपुर, जिला धार में मेसर्स पिनेकल मोबिलिटी प्रा. लि. ने पीथमपुर में निवेश का प्रस्ताव रखा।
  • सेक्टर-7 जिला-इन्दौर में इलेक्ट्रिक बस एवं इलेक्ट्रिक लाइट व्‍हीकल्स के लिए 1600 करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया गया। जिससे 501 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स कोर ब्लॉक स्केफहोल्डिंग एंड फॉर्म वर्क प्रा. लि. ने पाइप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 150 करोड़ का प्रस्ताव रखा। जिससे 350 रोजगार पैदा होंगे।
  • मेसर्स रेकबैंक डाटा सेन्टर्स प्रालि ने औद्योगिक क्षेत्र एसईजेड फेस-2, पीथमपुर में 500 करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया जो 150 लोगों को रोजगार देगा।
  • मेसर्स मां तुलजा इण्डस्ट्रीज की औद्योगिक क्षेत्र हातोद, जिला-धार में प्लास्टिक प्रोडक्ट एवं पैकेजिंग की 49 लाख की इकाई में 13 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स कारनिश पॉवरझोन प्रा. लि. ने पीथमपुर सेक्टर-3, जिला-धार में इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक इक्पिमेंट में 1.50 करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया है, जो 27 रोजगार देगा।
  • श्री गजानन इन्टरप्राइजेस ने रेहटा खड़कोद, बुरहानपुर में नॉनफेरस मेटल्स एण्ड प्रोडक्ट्स में 43 लाख का निवेश किया है। 5 लोगों को रोजगार मिलेगा।

रीवा क्षेत्रीय कार्यालय में इनसे मिलेगा रोजगार

  • रीवा क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 8 इकाइयों का शिलान्यास किया गया। जिसमें 125.93 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 342 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • रीवा के उद्योग विहार चोरहटा में मेसर्स खन्ना वोवेन सेक प्रा.लि ने गारमेंट सेक्टर में 11 करोड़ का निवेश किया है। जिससे 150 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स सौहम एग्रो इंडस्ट्रीज ने फूड सेक्टर में 7.02 करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया। जिससे 70 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स माया इंडस्ट्रीज फूड सेक्टर में 30 लाख का निवेश करेगी। जिससे 15 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स हरिओम इनका ने फूड क्षेत्र में 1.14 करोड़ का निवेश किया। जिससे 10 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स उत्कर्ष पटेल ने फूड प्रोसेसिंग में 5 करोड़ का निवेश किया है। जिससे 13 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स केडीएस जीरो पाईप इंडस्ट्रीज ने गुढ़ औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक प्रोडक्ट एवं पैकिंग के क्षेत्र में 3.50 करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया। जिससे 9 लोगों रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स महावीर कोल रिसोर्सेस प्रा. लि का सिंगरौली में माइनिंग के क्षेत्र में 93.47 करोड़ का निवेश करेगी। जिससे 30 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स मां शारदा पशु आहार का आईआईडीसी नादनटोला (अमरपाटन) में 4.50 करोड़ का निवेश करेगी एवं 45 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • क्षेत्रीय कार्यालय रीवा के अंतर्गत सतना के मझगवां तहसील के ग्राम उमरिहा में मेसर्स इंडो न्यूक्लियर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का शिलान्यास किया गया। जिसमें 103 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। 150 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

क्षेत्रीय कार्यालय सागर में हुए ये शिलान्यास

  • सागर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत सागर में औद्योगिक क्षेत्र सिद्धगुंवा में 5 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया गया। इसमें 8.62 करोड़ का निवेश होगा और 92 लोगों रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स भगतजी ट्रांसफार्मर एण्ड इलेक्ट्रिकल्स द्वारा 72 लाख रुपए का निवेश किया जाएगा जिससे 25 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स जिगिलक्ष्मी एपरेटर्स प्रालि द्वारा 70 लाख रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे 20 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
  • मेसर्स श्री द्वारका ट्रेडर्स 93 लाख रुपए का निवेश करेगी। जिससे 17 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • मेसर्स कल्पद्रुम आयरन इंडस्ट्रीज द्वारा 77 लाख रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे 5 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन में भी लगेंगी इकाइयां

उज्जैन क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत उज्जैन में मेसर्स एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड डीएमआईसी विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस इकाई की स्थापना से 200 लोगों को रोजगार मिलेगा।

#करड़ #क #नई #यनटस #जलद #हग #शर #औदयगक #वकस #क #सझ #जममदर #मन #रह #सरकर #जल #म #शलनयस #Bhopal #News
#करड़ #क #नई #यनटस #जलद #हग #शर #औदयगक #वकस #क #सझ #जममदर #मन #रह #सरकर #जल #म #शलनयस #Bhopal #News

Source link