प्रदेश में रबी फसल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 मार्च से शुरू होगी। भारत सरकार द्वारा 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि कर 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समर्थन मूल्य 2425 रुपए के अति
.
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों में 1 मार्च से होगी। बाकी संभागों में 17 मार्च से खरीदी के निर्णय में बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने किसानों की मांग पर पूरे प्रदेश में एक साथ 15 मार्च से ही खरीदी करने का निर्णय लिया है।
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान में गेहूं की फसल कटाई पूर्ण नहीं होने तथा मंडियों में आ रहे गेहूं में समर्थन मूल्य उपार्जन के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित नमी के प्रतिशत से अधिक होने के कारण किसानों को असुविधा से बचाने यह निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।
किसानों को सरकार देगी 175 रुपए बोनस
खाद्य मंत्री राजपूत ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा इसके बाद समर्थन मूल्य 2425 रुपए के अतिरिक्त 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की गई है।
राज्य के किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जायेगी। खाद्य मंत्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में लगभग 80 लाख मे. टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है। इस उपार्जन पर समर्थन मूल्य की राशि 19400 करोड़ रुपए तथा बोनस की राशि 1400 करोड़ रुपए का किसानों को भुगतान किया जाना संभावित है।।
#रपए #कवटल #समरथन #मलय #पर #गह #खरदग #सरकर #इदर #उजजन #भपल #नरमदपरम #म #एक #मरच #स #बक #सभग #म #मरच #स #खरद #Bhopal #News
#रपए #कवटल #समरथन #मलय #पर #गह #खरदग #सरकर #इदर #उजजन #भपल #नरमदपरम #म #एक #मरच #स #बक #सभग #म #मरच #स #खरद #Bhopal #News
Source link