0

28 अक्टूबर को वेतन देने के आदेश जारी: कर्मचारियों के साथ आउटसोर्स एजेंसियों को भी उसी दिन किया जाएगा भुगतान – Bhopal News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के दो दिन बाद सोमवार को वित्त विभाग ने प्रदेश के समस्त कर्मचारियों (नियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कार्यभारित, स्थाईकर्मी) को दीपावली से पहले (28 अक्टूबर को) वेतन, मानदेय और पारिश्रमिक का भुगतान करने के निर्देश जा

.

इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को है और प्रदेश में कर्मचारियों को वेतन, मानदेय और पारिश्रमिक का भुगतान माह की 1 से 10 तारीख के बीच किया जाता है। कर्मचारी संगठनों ने उजास के इस पर्व से पहले वेतन देने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया था। डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कर्मचारियों को तय तारीख से 4 दिन पहले 28 अक्टूबर को वेतन देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए वित्त विभाग ने वेतन देने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने विभिन्न विभागों और सरकारी संस्थाओं को आउटसोर्स कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों को भी 28 अक्टूबर को ही पारिश्रमिक की राशि देने का निर्णय लिया है। वहीं संबंधित एजेंसियों से कहा है कि आउटसोर्स कर्मचारियों को भी 28 अक्टूबर को ही पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया जाए।

पेंशनरों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनरों को कर्मचारियों के साथ 28 अक्टूबर को पेंशन का भुगतान किया जाएगा या पूर्व से निर्धारित माह की 1 तारीख को किया जाएगा। वित्त विभाग के आदेश में यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि दो दिन पहले मुख्यमंत्री की एक्स पर घोषणा में भी यह बात स्पष्ट नहीं थी।

#अकटबर #क #वतन #दन #क #आदश #जर #करमचरय #क #सथ #आउटसरस #एजसय #क #भ #उस #दन #कय #जएग #भगतन #Bhopal #News
#अकटबर #क #वतन #दन #क #आदश #जर #करमचरय #क #सथ #आउटसरस #एजसय #क #भ #उस #दन #कय #जएग #भगतन #Bhopal #News

Source link