0

28 मार्च को मंडला जिला अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में, 553 वकील करेंगे मतदान – Mandla News

मंडला जिला अधिवक्ता संघ में चुनावी माहौल गरमा गया है। संघ के 7 महत्वपूर्ण पदों के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। 28 मार्च को होने वाले मतदान में 553 वकील अपने मत का प्रयोग करेंगे।

.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट कैलाश पटेल की अगुवाई में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। एडवोकेट सौरभ दुबे और शैलेष पटेल को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार- अजय कुमार शर्मा, अखिलेश दुबे, रामेश्वर झारिया और संजय चौरसिया चुनाव लड़ रहे हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए रजनीश रंजन उसराठे और सावन चौरसिया, महिला उपाध्यक्ष के लिए नीलू दुबे और सुमिता नामदेव मैदान में हैं।

सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार – नीलेश झा, राजेन्द्र चंद्रोल और सचेन्द्र सराफ चुनाव लड़ रहे हैं। सह सचिव पद पर आदित्य कुमार पटेल और राजेन्द्र कुमार मोगरे, कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक अग्रवाल और शुभांक पटेल और ग्रंथालय है। साथ ही प्रभारी पद के लिए चार उम्मीदवार – अजय श्रीवास, अर्जुन भाण्डे, तारेन्द्र बंसकार और येशना ताराम चुनाव मैदान में हैं।

कार्यकारणी के 21 सदस्य पदों के लिए केवल 17 नामांकन प्राप्त हुए हैं। ये सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। मतदान सुबह 8:30 से दोपहर 2:30 बजे तक होगा। मतगणना शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी और परिणाम उसी दिन देर शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे।

#मरच #क #मडल #जल #अधवकत #सघ #चनव #अधयकष #पद #क #लए #उममदवर #मदन #म #वकल #करग #मतदन #Mandla #News
#मरच #क #मडल #जल #अधवकत #सघ #चनव #अधयकष #पद #क #लए #उममदवर #मदन #म #वकल #करग #मतदन #Mandla #News

Source link