0

28 हजार का इनामी बदमाश धार में गिरफ्तार: सायबर सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव से पकड़ा, 6 अपराध दर्ज हैं – Dhar News

धार पुलिस ने 28 हजार रुपए के इनामी बदमाश रमेश पिता भूरु को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी, लूट और गंभीर अपराधों में फरार था और उस पर राजगढ़ और अमझेरा थाने में 6 अपराध दर्ज थे।

.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सायबर सेल धार प्रभारी प्रशांत गुंजाल को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी रमेश अपने गांव गुडा आने वाला है।

आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया सूचना के आधार पर सायबर सेल टीम, थाना टाण्डा और थाना राजगढ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से ग्राम गुडा में दबिश दी। पुलिस को देखकर भाग रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रमेश पिता भूरु अनारिया निवासी गुडा थाना टाण्डा जिला धार बताया। आरोपी रमेश पर अमझेरा और राजगढ़ थानों में 6 अपराध दर्ज थे।

बार-बार लोकेशन बदल रहा था आरोपी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना राजगढ़ और अमझेरा पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे थे, परंतु आरोपी शातिर होकर अपना निवास स्थान बदल कर रह रहा था। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी रमेश की गिरफ्तारी पर 28 हजार के इनाम की घोषणा की थी।

#हजर #क #इनम #बदमश #धर #म #गरफतर #सयबर #सल #और #पलस #क #सयकत #टम #न #गव #स #पकड #अपरध #दरज #ह #Dhar #News
#हजर #क #इनम #बदमश #धर #म #गरफतर #सयबर #सल #और #पलस #क #सयकत #टम #न #गव #स #पकड #अपरध #दरज #ह #Dhar #News

Source link