3 गोल दाग स्पेन ने लिया भारत से बदला, पुरूष टीम को प्रो लीग हॉकी में मिली हार
Last Updated:
स्पेन ने प्रो लीग हॉकी में भारत को 3-1 से हराया। भारत के लिए सुखजीत सिंह ने 25वें मिनट में गोल किया। स्पेन के लिए बोर्जा लाकाले, इग्नाशियो कोबोस और ब्रूनो अविला ने गोल किए।
स्पेन ने भारत को प्रो लीग हॉकी में हराया
हाइलाइट्स
- स्पेन ने भारत को 3-1 से हराया।
- भारत के लिए सुखजीत सिंह ने 25वें मिनट में गोल किया।
- स्पेन के लिए बोर्जा, इग्नाशियो और ब्रूनो ने गोल किए।
भुवनेश्वर. भारतीय पुरुष टीम की प्रो लीग हॉकी में शुरुआत निराशाजनक रही. स्पेन ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक मैच में मिली हार का बदला चुकता करते हुए भारत को शनिवार को 3-1 से हरा दिया. स्पेन के लिए बोर्जा लाकाले, इग्नाशियो कोबोस और ब्रूनो अविला ने गोल दागे. भारत के लिए एकमात्र गोल 25वें मिनट में सुखजीत सिंह ने किया. इसके बाद भारतीय टीम गोल करने के लिए तरस गई और मुकाबला स्पेन ने अपने नाम किया.
भारत और स्पेन के बीच प्रो लीग हॉकी में पहला क्वार्टर एक दूसरे की ताकत को आजमाने का रहा. अभिषेक ने एक मौका ललित उपाध्याय के लिए बनाया लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम कोई हमला नहीं बोल सकी. दूसरी ओर भारतीय गोलकीपर कृशन बहादुर को भी पहले क्वार्टर में मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि स्पेनिश खिलाड़ियों के शॉट सटीक नहीं पड़े. भारत ने दूसरे क्वार्टर में गोलकीपर सूरज करकेरा को उतारा और उन्होंने आते ही स्पेन का एक गोल बचाया.
पहला गोल भारत ने मारा फिर भी हारे
सुखजीत ने 25वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा जिन्हें दाहिने फ्लैंक से जरमनप्रीत सिंह ने पास दिया था. वह पहली कोशिश में इसे ट्रैप करने में नाकाम रहे लेकिन तेजी से दमदार रिवर्स हिट पर स्पेनिश गोलकीपर को चकमा देकर गोल किया. तीन मिनट बाद स्पेन ने बराबरी का गोल दागा. भारतीय टीम के कमजोर रक्षण का फायदा उठाते हुए तीसरे क्वार्टर में इग्नाशियो ने टीम को बढत दिला दी. भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में कई पेनल्टी कॉर्नर गंवाये. आखिरी सीटी बजने से चार मिनट पहले हरमनप्रीत की गलती से मिले पेनल्टी कॉर्नर पर ब्रूनो ने स्पेन के लिये तीसरा गोल दागा.
New Delhi,Delhi
February 16, 2025, 13:28 IST
3 गोल दाग स्पेन ने लिया भारत से बदला, पुरूष टीम को प्रो लीग हॉकी में मिली हार
[full content]
Source link
#गल #दग #सपन #न #लय #भरत #स #बदल #परष #टम #क #पर #लग #हक #म #मल #हर