0

3 दिन से लापता छात्रा का शव महानदी में मिला: पोस्टमॉर्टम में 8 माह की प्रेग्नेंसी का खुलासा, पुलिस ने भ्रूण के सेम्पल लिए – Maihar News

मैंहर। जिले के बदेरा थाना इलाके से 3 दिन पहले लापता हुई 12 वीं क्लास की छात्रा का शव रविवार को महानदी में मिला। पोस्टमॉर्टम के बाद छात्रा के 8 माह से प्रेग्नेंट होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप घटना की छानबीन में जुटी है।

.

पुलिस के मुताबिक 12 वीं क्लास की छात्रा 12 दिसंबर को घर से स्कूल के लिए निकली थी। देर शाम जब वह घर नही लौटी तो उसकी मां यह सोचकर कि वह सहेली के यहां रुक गई होगी, खोजबीन नही की। पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता मुम्बई में काम करते हैं।

उधर, 15 दिसंबर को ग्रामीणों ने छात्रा का शव महानदी में देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव नदी से निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस भी हैरत में

पुलिस को संदेह है कि मृतक की मां उनसे कुछ छिपा रही है। बहरहाल, पुलिस ने पीएम में छात्रा के गर्भ भ्रूण के सेम्पल प्रिजर्व कर लिए है। शव परिजनों को सौंप पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि छात्रा को गर्भवती करने वाला आरोपी आखिर कौन है?

टीआई अभिषेक सिंह ने बताया कि छात्रा की मां से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूंछतांछ की जाएगी। क्योंकि ये संभव ही नही कि छात्रा की प्रेग्नेंसी की बात उन्हें पता न हो।

#दन #स #लपत #छतर #क #शव #महनद #म #मल #पसटमरटम #म #मह #क #परगनस #क #खलस #पलस #न #भरण #क #समपल #लए #Maihar #News
#दन #स #लपत #छतर #क #शव #महनद #म #मल #पसटमरटम #म #मह #क #परगनस #क #खलस #पलस #न #भरण #क #समपल #लए #Maihar #News

Source link