0

3 बदमाशों को पकड़ने दो-दो हजार का इनाम घोषित: लंबे समय से फरार हैं, मुरैना SP ने की घोषणा – Morena News

मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने तीन फरार आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की है। यह तीनों ही आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। जब पुलिस की पकड़ में नहीं आए तो पुलिस अधीक्षक ने उनको पकड़ने वाले को 2000-2000 रुपए देने की घोषणा की है।

.

एसपी के अनुसार, ऋषि पिता नत्थी सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बरौली, थाना रिठौरा के खिलाफ माता बसैया थाने में धारा 379 के तहत मामला दर्ज। वह लंबे समय से फरार चल रहा है।

दूसरा आरोपी बंटी पिता सरनाम सिंह गुर्जर, निवासी ग्राम बरौली थाना रिठौरा के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज है। तीसरा आरोपी अकबर पुत्र अयूब खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम जैरोली थाना तिजारा, जिला अलवर, राजस्थान लंबे समय से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ भी धारा 379 के तहत मामला दर्ज है।

#बदमश #क #पकड़न #दद #हजर #क #इनम #घषत #लब #समय #स #फरर #ह #मरन #न #क #घषण #Morena #News
#बदमश #क #पकड़न #दद #हजर #क #इनम #घषत #लब #समय #स #फरर #ह #मरन #न #क #घषण #Morena #News

Source link