0

30 कैमरें लगाकर बाघ को ढूंढ रहा वन विभाग: किसान पर हमले के बाद उमरिया इसरा में दहशत, ग्रामीण कर रहे रतजगा – Chhindwara News

दो दिन पहले उमरिया इसरा में बाघ के हमले से एक किसान घायल हो गया था, इसके बाद से लगातार वन विभाग अलर्ट मोड में है। उमरिया इसरा वन परिक्षेत्र में कुल 30 कैमरे लगाकर बाघ को ट्रैप करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन घटना से लेकर आज तक एक भी बार बाघ की म

.

परिक्षेत्र अधिकारी पंकज शर्मा के मुताबिक संभावित जगहों पर 2 पिंजरे लगाए गए हैं, आसपास के गांव में मुनादी कराकर सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। शर्मा ने बताया कि आज (शनिवार) बारिश होने के बाद थोड़े आसार हैं कि बाघ के पग मार्क आसपास कहीं मिल सकते हैं।

बाघ की आयु अधिक होने से सर्चिंग में हो रही परेशानी वन अधिकारी की माने तो किसान पर जिस बाघ ने हमला किया है, वह उम्र दराज है। ऐसे में बाघ सिर्फ एक से डेढ़ किलो मीटर ही मूवमेंट कर रहा है, इसके कारण वह ट्रैप नहीं हो पा रहा है। फिलहाल वन महकमा दिन रात बाघ को तलाशने घूम रहा है।

अफवाहों ने पकड़ा जोर, लोग रतजगा करने को मजबूर उमरिया इसरा में बाघ के हमले की घटना के बाद अफवाह ने भी चल रही है, बताया जा रहा है कि कुछ लोग फर्जी वीडियो वायरल कर बाघ देखे जाने की जानकारी वन विभाग को दे रहे हैं, जिसके कारण कुछ लोग पैनिक हो रहे हैं। फिलहाल इस क्षेत्र में लोग रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं।

#कमर #लगकर #बघ #क #ढढ #रह #वन #वभग #कसन #पर #हमल #क #बद #उमरय #इसर #म #दहशत #गरमण #कर #रह #रतजग #Chhindwara #News
#कमर #लगकर #बघ #क #ढढ #रह #वन #वभग #कसन #पर #हमल #क #बद #उमरय #इसर #म #दहशत #गरमण #कर #रह #रतजग #Chhindwara #News

Source link