सीहोर में फरवरी के महीने में ही बेमौसम गर्मी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। दिन का तापमान 28 से 30 डिग्री तक पहुंच गया है। इस गर्मी का सबसे ज्यादा असर देश की प्रसिद्ध सीहोर की शरबती गेहूं पर पड़ने की आशंका है।
.
किसानों का कहना है कि तेज धूप से रबी की सभी फसलें प्रभावित हो रही हैं। शरबती गेहूं की फसल में 25 से 30 प्रतिशत तक का नुकसान हो सकता है। जमुनिया के किसान घनश्याम यादव ने बताया कि गर्मी का असर विशेष रूप से शरबती गेहूं में दिख रहा है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि, फरवरी में अभी तापमान सामान्य है। लेकिन, अगर यह इसी तरह बढ़ता रहा तो शरबती समेत अन्य गेहूं की फसलों में 15 से 20 प्रतिशत तक का नुकसान हो सकता है।
40 हजार हेक्टेयर में शरबती गेहूं की खेती
जिले में इस साल शरबती गेहूं की खेती का रकबा बढ़ा है। पिछले साल 38 हजार हेक्टेयर में बोवनी हुई थी, जिसमें प्रति हेक्टेयर 3500 किलो उत्पादन हुआ था। इस बार 40 हजार हेक्टेयर में शरबती की खेती की गई है। जिले में कुल चार लाख हेक्टेयर में गेहूं, चना और अन्य रबी फसलों की खेती होती है।
#डगर #पहच #सहर #क #अधकतम #तपमन #शरबत #गह #क #फसल #तक #ह #सकत #ह #परभवत #कसन #म #चत #Sehore #News
#डगर #पहच #सहर #क #अधकतम #तपमन #शरबत #गह #क #फसल #तक #ह #सकत #ह #परभवत #कसन #म #चत #Sehore #News
Source link