डिंडौरी के अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के धनवासी गांव में होली के दूसरे दिन पुरानी परंपरा निभाई गई। यहां ‘परिया तोरण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महिलाएं और पुरुष 30 फीट ऊंचे खंभे पर चढ़कर गुड़ की परिया तोड़ते हैं।
.
कार्यक्रम की शुरुआत पीपल के पेड़ के नीचे फाग गायन से हुई। इसके बाद खंभे की पूजा-अर्चना की गई। पहले दीप लता करचाम के नेतृत्व में महिला टीम ने परिया तोड़ी। फिर पुरुषों की ओर से अजय कुमार ने यह कार्य पूरा किया।
प्रतियोगिता के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे को रोकने के लिए रंग-गुलाल और पानी का प्रयोग करते हैं।
पुरूष और महिला वर्ग के प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। इन्हें 250-250 रुपए दिए गए।
लोग बोले- 75 सालों से चली आ रही परंपरा
ग्रामीण जागेश्वर प्रजापति के अनुसार, यह परंपरा लगभग 75 वर्ष पुरानी है। उनके पूर्वजों ने होली को मिलजुलकर मनाने की भावना से इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी।

लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर गुलाल उड़ाई।
ग्रामीण आर के कुलेश ने बताया कि खंभे के दोनों तरफ करीब 5-5 किलो गुड़ की परिया बांधी जाती है। खंभे पर तेल लगाया जाता है, जिससे चढ़ना मुश्किल हो जाता है।

आयोजन समिति के सदस्य।
कार्यक्रम में सरपंच लोकेश परस्ते, जनपद सदस्य भागवती मरावी, कल्पना परस्ते, शालिक राम मंदे, जी एस परस्ते, फूल सिंह, एस एस मसराम और आर के कुलेश ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस तरह गांव के लोग मिलजुलकर होली का त्योहार मनाते हैं।
#फट #ऊच #खभ #पर #चढकर #गड #क #परय #तड #डडर #म #महलपरष #वरग #न #हल #क #सल #परन #परपर #नभई #Dindori #News
#फट #ऊच #खभ #पर #चढकर #गड #क #परय #तड #डडर #म #महलपरष #वरग #न #हल #क #सल #परन #परपर #नभई #Dindori #News
Source link