0

’30 फीट दूर था टाइगर, शिकार होने से बचे’: जंगल की सैर करने निकले थे भोपाल के साइकिलिस्ट; तभी सामने आ गया बाघ – Bhopal News

चिकलोद जंगल में यह टाइगर भोपाल के साइकिलिस्ट के सामने अचानक सामने आ गया।

भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ के अचानक सामने आने से लोग सहम गए। जब टाइगर आगे बढ़ा, तब वे जा सके।

.

बाघ के मूवमेंट का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो चार दिन पुराना है। इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह अवधपुरी के दिलीप सिंह ने बनाया है, जो साइकिलिस्ट भी हैं। वे जब साथियों के साथ जंगल से गुजर रहे थे, तभी टाइगर उनके सामने आया।

साइकिलिस्ट दिलीप सिंह ने बताया कि…

जंगल से गुजर रहे थे, तभी झाड़ियों से टाइगर निकल आया। वो हमसे सिर्फ 30 फीट दूर था। जैसे ही उसे देखा सहम गए। 2-3 मिनट तक टाइगर आसपास मंडराता रहा। हम भी बिना हिले-डुले खड़े रहे। यदि थोड़ा सा भी बॉडी मूवमेंट होता तो टाइगर हमला कर देता। शुक्र है…सभी सुरक्षित बच गए और वापस लौट आए।

QuoteImage

साइकिल से आउटिंग पर गए थे अवधपुरी निवासी दिलीप सिंह ने बताया, वीडियो भोजपुर मंदिर के पीछे चिकलोद जंगल का है, जो उन्होंने ही बनाया था। चार दिन पहले रविवार को 25-30 साथी साइकिल से आउटिंग पर गए थे। भोपाल से सब साथ में निकले। चिकलोद जंगल से गुजर रहे थे, तभी अचानक सामने बाघ आ गया। अचानक बाघ के दीदार होने की खुशी के साथ खौफ भी था। टाइगर और हमारे बीच की दूरी कुछ फीट की ही थी।

चिकलोद रेंज में कई टाइगर भोपाल से जुड़े रायसेन के चिकलोद रेंज में कई टाइगर है। इनके मूवमेंट के मामले सामने आते रहे हैं। करीब चार महीने पहले चिकलोद रोड वरूखार के पास बाघिन का मूवमेंट देखने को मिला था। कई बार वन विभाग को टाइगर का रेस्क्यू तक करना पड़ा था।

चिकलोद रेंज में कई टाइगर हैं। इनके मूवमेंट के मामले सामने आते रहे हैं।

चिकलोद रेंज में कई टाइगर हैं। इनके मूवमेंट के मामले सामने आते रहे हैं।

चिकलोद रेंज में शिकार भी हो चुका भोपाल से 35 किलोमीटर दूर चिकलोद रेंज के आशापुरी गांव के जंगल में शिकारियों ने 14 जुलाई 2024 को गोली मारकर बाघ का शिकार किया था। शिकारी बाघ की स्किन, चार-चार नाखून और दांत ले गए थे। वहीं, पंजा शरीर से दूर पड़ा मिला था।

#फट #दर #थ #टइगर #शकर #हन #स #बच #जगल #क #सर #करन #नकल #थ #भपल #क #सइकलसट #तभ #समन #आ #गय #बघ #Bhopal #News
#फट #दर #थ #टइगर #शकर #हन #स #बच #जगल #क #सर #करन #नकल #थ #भपल #क #सइकलसट #तभ #समन #आ #गय #बघ #Bhopal #News

Source link