0

31 दिसंबर की रात इंदौर के पास रिसॉर्ट, फार्म हाउस और होटलों में होने वाली पार्टी पर रहेगी पुलिस की नजर

इंदौर में नए साल की पार्टियों पर पुलिस की नजर रहेगी। इंदौर ग्रामीण पुलिस ने 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को होने वाली पार्टियों और आयोजनों में सुरक्षा और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 30 Dec 2024 09:54:24 AM (IST)

Updated Date: Mon, 30 Dec 2024 10:12:37 AM (IST)

पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में रिसॉर्ट और होटलों की जांच भी की।

HighLights

  1. पुलिस ने होटल, रिसोर्ट और फार्म हाउस की चेकिंग की।
  2. पार्टी में शराब सर्व करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य।
  3. अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां और पुलिस बल तैनात रहेगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, महू(New Years Eve Parties)। इंदौर ग्रामीण पुलिस ने 2024 के अंतिम दिन और नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और विघ्नहीन रूप से कराने के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को जगह-जगह कार्यक्रम, इवेंट और पार्टी होगी।

इन आयोजनों में सुरक्षा और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए थाना खुड़ैल, सिमरोल, बड़गोंदा और मानपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी होटल, रिसॉर्ट और फार्म हाउस की चेकिंग की गई। दो दिन पूर्व भी महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों की चेकिंग की गई।

शराब के लिए लेना होगा लाइसेंस

ग्रामीण एसपी हितिका वासल के निर्देश पर एक माह पहले से ही होटल, रिसॉर्ट व फार्म हाउस मालिक व संचालकों की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें आवश्कतानुसार एफएसएसएआई का लाइसेंस, गुमाश्ता लाइसेंस और पार्टी के अनुसार शराब का लाइसेंस लेने के निर्देश दिए थे।

naidunia_image

पुलिस ने रिसोर्ट में की चेकिंग

इसके तहत रविवार को उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी, थाना प्रभारी खुड़ैल, थाना प्रभारी सिमरोल, थाना प्रभारी बड़गोंदा एवं थाना प्रभारी मानपुर ने पुलिस बल के साथ रिसोर्ट पर चेकिंग की।

रजिस्टर में होगी हर आने-जाने वाली की एंट्री

सभी जगह सीसीटीवी फुटेज, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कर्मचारियों की आईडी प्रूफ सहित सूची थाने पर जमा कराने के भी निर्देश दिए। वहीं मैनेजरों को आने-जाने वाले लोगों की रजिस्टर में एंट्री करने की भी समझाइश दी। ग्रामीण एसपी सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां और पुलिस बल लगाया जा रहा है, जो कि आयोजनों पर नजर रखेंगे।

थर्टी फर्स्ट की पार्टी के लिए खरीदी 18 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की

अपराध शाखा ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है। आरोपितों ने थर्टी फर्स्ट की पार्टी के लिए ड्रग्स खरीदी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपित यूसुफ उर्फ राजू पुत्र याकूब निवासी नंदलाल रोड (हातोद), शकील उर्फ शाकिर पुत्र शाहिद मंसूरी निवासी श्रमिक कालोनी राऊ और शाहरुख उर्फ गोलू पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी राऊ हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपित यूसुफ टैक्सी चालक है और उसके खिलाफ छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शकील आटो चालक है और छठी तक पढ़ा है। आरोपित शाहरुख ने बताया कि वह मटन की दुकान की आड़ में मादक पदार्थों की सप्लाई करता है। वहीं पुलिस इस मामले में शहर भर में जांच कर रही है।

Source link
#दसबर #क #रत #इदर #क #पस #रसरट #फरम #हउस #और #हटल #म #हन #वल #परट #पर #रहग #पलस #क #नजर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-police-on-high-alert-for-new-years-eve-celebrations-8374254