0

31st की नाइट भोपाल पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन: 21 बदमाशों को जेल भेजा, 123 को चेक किया; 75 के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट – Bhopal News

भोपाल में 31 दिसंबर की रात सर्च अभियान चलाया गया। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को पुलिस ने चारों जोन में गुंडे बदमाशों को सर्च किया। इस दौरान 21 बदमाशों को मय छुरी के गिरफ्तार किया। सभी को जेल भेज दिया गया है। 123 बदमाशों को सर्च कर पूछताछ की गई। 8

.

पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि 31 की नाइट 50 प्रमुख पाइंट पर पुलिस के जवान बॉडी कैमरा और ब्रीथ एनालाइजर के साथ तैनात रहे। शहर में कुल 100 चैकिंग पाइंट पर 700 जवान तैनात थे। संदेहियो को कर पूछताछ की गई। सभी आयोजन स्थलों पर रात दस बजे तक ही पार्टी करने की अनुमति दी गई थी। रात भर पुलिस ने गुंडे और बदमाशों के खिलाफ धर पकड़ अभियान भी चलाया था।

31 दिसंबर की रात शहर की सड़कों पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा।

रात 2 बजे तक जारी रही ट्रैफिक पुलिस की चैकिंग

मंगलवार की शाम 6 बजे से सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए थे। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की चैकिंग रात 2 बजे तक की। इस दौरान 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 75 लोगों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान स्पीड रडार गन, इंटर सेप्टर वाहन भी मौजूद थे।

इन शर्तों के साथ दी गई थी नव वर्ष के जश्न की परमिशन

कार्यक्रम स्थल पर अनुमानित लोगों की संख्या की जानकारी संबंधित थाने को देना। किसी भी कार्यक्रम में किसी तरह के प्रतिबंधित मादक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने अनिवार्य थे। आयोजन स्थल पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था होनी अनिवार्य थी। धारदार हथियार लाने या रखने की अनुमति नहीं थी।

#31st #क #नइट #भपल #पलस #न #चलय #सरच #ऑपरशन #बदमश #क #जल #भज #क #चक #कय #क #खलफ #मटर #वहकल #एकट #Bhopal #News
#31st #क #नइट #भपल #पलस #न #चलय #सरच #ऑपरशन #बदमश #क #जल #भज #क #चक #कय #क #खलफ #मटर #वहकल #एकट #Bhopal #News

Source link