रिपोर्ट के अनुसार, 23 नवंबर को हबल टेलीस्कोप ऑटोमैटिक रूप से सेफ मोड में चला गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसके 3 जाइरोस्कोपों में से एक गलत रीडिंग दे रहा था। तीनों जाइरोस्कोप का काम हबल के टर्न रेट को मापना है। यह हबल के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि टेलीस्कोप सही दिशा में फोकस कर रहा है।
हबल के सेफ मोड में जाने से उसके साइंस ऑपरेशन रुक गए हैं, क्योंकि टेलीस्कोप अब नए निर्देशों का इंतजार कर रहा है। हालांकि यह पहली बार सेफ मोड में नहीं गया है। रिपोर्टों के अनुसार 13 नवंबर को भी ऐसा हुआ था लेकिन टेलीस्कोप का संचालन करने वाली टीम ने स्पेसक्राफ्ट को रिकवर कर लिया। 21 नवंबर को ‘हबल’ फिर से सेफ मोड में चला गया। उस गड़बड़ी को दूसरी बार ठीक किया गया। 23 नवंबर को जो कमी आई, वह अबतक बरकरार है।
हबल की उपब्धियों की बात करें, तो इसने अबतक की सबसे बड़ी नियर-इंन्फ्रारेड फोटो ली है, जिसे वैज्ञानिकों की टीम ने इसी साल रिलीज किया था। नियर-इन्फ्रारेड का मतलब है कि एस्ट्रोनोमर्स सबसे दूर की गैलेक्सी का भी पता लगा सकते हैं। अब तक इतनी बड़ी तस्वीर केवल जमीन से ही प्राप्त की जा सकती थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#सल #परन #Nasa #क #हबल #टलसकप #मसबत #म #सइस #ऑपरशन #रक #गए #जन #पर #ममल
2023-12-01 12:33:23
[source_url_encoded