35वें वर्ष निकली मालवा कला मंडल की चुनरी: सोनल गरबो शीरे…अंबे मां चलो धीरे-धीरे भक्ति गीत गाया, बालिकाओं ने भी डांडिया नृत्य किया – shajapur (MP) News

35वें वर्ष निकली मालवा कला मंडल की चुनरी:  सोनल गरबो शीरे…अंबे मां चलो धीरे-धीरे भक्ति गीत गाया, बालिकाओं ने भी डांडिया नृत्य किया – shajapur (MP) News

मालवा कला मंडल द्वारा पिछले 34 वर्षों से नगरवासियों को गरबों के माध्यम से शक्ति की भक्ति करवाई जा रही है। इस वर्ष भी मालवा कला मंडल द्वारा 35वे वर्ष भी परंपरा का निर्वहन करते हुए शोभायात्रा निकालकर नवरात्रि पर्व का शुभारंभ किया। इस शोभायात्रा में न स

.

चुनरी यात्रा की शुरुआत वजीरपुरा स्थित दामोदर दर्जी धर्मशाला से हुई जो वजीरपुरा, बालवीर हनुमान मंदिर, सोमवारिया बाजार, छोटा चौक, आजाद चौक, नई सड़क, राधा टॉकीज के पास से नाथवाड़ा होते हुए तालाब की पाल स्थित महालक्ष्मी मंदिर पहुंची जहां माता जी की आरती कर चुनरी यात्रा का समापन हुआ। मंदिर परिसर में भी बालिकाओं ने गरबों की आकर्षक प्रस्तुति दी।

इस चुनरी यात्रा में मंडल के संरक्षक योगेश पांचाल, सरलेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष मनीष मालवीय, संयोजक आयुष यादव, शीला तोमर, स्वाति ठाकुर, जया जाटव, नेहा विश्वकर्मा, रूपेश प्रजापति, जयेश व्यास, हर्ष व्यास, गजेंद्र परमार, गौतम यादव, अभिजीत मालवीय, अमन यादव, राकेश राव, सुनील चौहान, पंकज चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए और माता के जयकारे लगाए। वहीं इस चुनरी यात्रा का नगरवासियों ने भी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

अलग-अलग पांडालों में होगा गरबा

शिवजी सोनी ने बताया कि मालवा कला मंडल के कलाकारों की ओर से नवरात पर्व पर रोजाना रात के समय अलग अलग स्थानों पर विराजित देवी प्रतिमाओं के पंडालों में जाकर गरबा किया जाएगा। मंडल के कलाकार राजस्थानी, गुजराती वेशभूषा में शामिल होकर गरबों की प्रस्तुति देंगे। श्री सोनी ने बताया कि गरबो का समापन 11 अक्टूबर को दुपाड़ा मार्ग स्थित चामुंडा माता मंदिर परिसर में सायं 7 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा।

#35व #वरष #नकल #मलव #कल #मडल #क #चनर #सनल #गरब #शर…अब #म #चल #धरधर #भकत #गत #गय #बलकओ #न #भ #डडय #नतय #कय #shajapur #News
#35व #वरष #नकल #मलव #कल #मडल #क #चनर #सनल #गरब #शर…अब #म #चल #धरधर #भकत #गत #गय #बलकओ #न #भ #डडय #नतय #कय #shajapur #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *