0

35 साल के तेज गेंदबाज ने रच दिया महाकीर्तिमान, साल 1966 के बाद पहली बार हुआ बड़ा करिश्मा – India TV Hindi

Image Source : AP
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका

SA vs SL: इन दिनों क्रिकेट जगत में टेस्ट क्रिकेट की धूम मची हुई है। एक तरफ जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज का आगाज जीत से करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में व्यस्त है। इसके अलावा साउथ अफ्रीकी टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की मेजबानी कर रही है। पहला टेस्ट बड़े अंतर से जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की नजरें अब दूसरे टेस्ट में जीत के साथ लंका का क्लीन स्वीप करने पर लगी हैं। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज यानी 7 दिसंबर को दूसरे दिन का खेल हो रहा है जिसमें एक गेंदबाज ने नया इतिहास रच दिया है।

दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 328 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की कोशिश साउथ अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर 358 रन से आगे निकलने की थी लेकिन डेन पैटरसन ने ऐसा होने नहीं दिया। डेन पैटरसन ने आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 22 ओवर में 71 रन देकर लंका के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस तरह 35 साल के पैटरसन ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेट के इतिहास में बड़ा कारनामा कर दिया।

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का कमाल

डेन पैटरसन ने 35 साल 245 दिन की उम्र में टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया। इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के क्रिकेट के इतिहास में 35 साल से ज्यादा की उम्र में 5 विकेट लेने वाले चौथे तेज गेंदबाज बन गए। साल 1966 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी साउथ अफ्रीकी पेसर ने 35 साल से ज्यादा की उम्र में टेस्ट की एक पारी में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले साल 1966 में ट्रेवर गोडार्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी।

5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज (टेस्ट)

 

  • 40 वर्ष 84 दिन – ज्योफ चब बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1951
  • 40 वर्ष 70 दिन – ज्योफ चब बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1951
  • 35 वर्ष 245 दिन – डेन पैटरसन बनाम श्रीलंका, गकबेर्हा, 2024*
  • 35 वर्ष 144 दिन – ट्रेवर गोडार्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग, 1966

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#सल #क #तज #गदबज #न #रच #दय #महकरतमन #सल #क #बद #पहल #बर #हआ #बड #करशम #India #Hindi
[source_link