0

371 दिनों तक अंतरिक्ष में ‘अटकने’ के बाद धरती पर लौटे 3 एस्‍ट्रोनॉट, देखें वीडियो

करीब एक साल से इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) में ‘फंसे’ नासा (Nasa) के अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो, रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्गेई प्रोकोपयेव और दिमित्री पेटेलिन के साथ बुधवार को पृथ्‍वी पर लौट आए। तीनों 6 महीनों के लिए स्‍पेस स्‍टेशन में गए थे। वहां पहुंचने के बाद पता चला कि जिस रूसी स्‍पेसक्राफ्ट से वो आए हैं, उसमें लीकेज है। इसके बाद तीनों अंतरिक्ष यात्रियों को ISS में ही रुकना पड़ा। अब 371 दिनों के बाद इनकी वापसी हो पाई है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने इसका वीडियो शेयर किया है। 

अंतरिक्ष में रहते हुए तीनों ने 15 करोड़ किलोमीटर से ज्‍यादा की यात्रा की। फ्रैंक रुबियो तो पहले अमेरिकी बन गए हैं, जिसने इतनी लंबा स्‍पेस का सफर तय किया है। तीनों अंतर‍िक्ष यात्रियों ने सोयुज एमएस-23 (Soyuz MS-23) की मदद से कजाकिस्तान में लैंड किया। 

अगर रूस के सोयुज स्‍पेसक्राफ्ट में खराबी नहीं आई तो तीनों अंतरिक्ष यात्री बहुत पहले पृथ्‍वी पर आ गए होते। सोयुज स्‍पेसक्राफ्ट में छेद का पता सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में चला था। शुरुआत में रूसी अधिकारियों ने इसकी वजह सूक्ष्‍म उल्‍कापिंड (micrometeorites) की टक्‍कर को बताया था। बाद में वह थ्‍योरी गलत साबित हुई। स्‍पेसक्राफ्ट में एक छेद का पता चला, जिसकी वजह पता नहीं चल पाई। रूस अधिकारियों ने जांच की बात कही थी, लेकिन कोई स्‍पष्‍ट वजह सामने नहीं आई। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#दन #तक #अतरकष #म #अटकन #क #बद #धरत #पर #लट #एसटरनट #दख #वडय
2023-09-28 05:55:48
[source_url_encoded