ग्वालियर में शादी शुदा प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने सड़क पर जहर खाकर जान दी थी। युवक को झूठी FIR में फंसाकर बर्बाद करने की धमकी दे रही थी।
.
यह खुलासा युवक (मृतक) के मोबाइल की फोरेंसिक जांच में हुआ है। इसके बाद पुलिस ने युवक की प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है। पुलिस को पता लगा है कि अभी आरोपी भिंड में है।
ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना स्थित मानसिंह चौराहा गांधी रोड पर 6 जून 2024 की सुबह 10 बजे एक युवक बेहोशी के हालत में मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां युवक के जहर खाने का पता लगा था, लेकिन वह ऐसी हालत में नहीं था कि कुछ बोल भी सके। उसी दिन उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय संदीप पुत्र आनंद शर्मा निवासी सिरोल कॉलोनी सिरोल के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। साथ ही मृतक के मोबाइल फोन को पुलिस ने जांच में लिया था। पुलिस ने इस मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था। पुलिस को अभी तक इस जांच रिपोर्ट का इंतजार था।
प्रेमिका दे रही थी झूठे केस में फंसाने की धमकी
पुलिस के पास जब युवक के मोबाइल की जांच आई तो पता चला कि संदीप का प्रेम संबंध मनीषा बरेठा निवासी गोहद भिंड से चल रहा था। वह उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग कर रही थी। साथ ही उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी।
चार बेटियों की मां है आरोपी पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मनीषा शादीशुदा थी। उसका अपने पति से तलाक हो गया है। उसके चार बेटियां हैं। मामले में जांच के बाद पुलिस ने मनीषा के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
‘गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही थी’ इस मामले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने बताया कि, एक युवक ने साढ़े पांच महीने पहले जहर खाकर जान दी थी। मृतक के मोबाइल से खुलासा हुआ है कि उसकी एक शादी शुदा प्रेमिका झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी।
#बटय #क #म #बयफरड #क #कर #रह #थ #बलकमल #यवक #न #सड़क #पर #जहर #खकर #द #जन #मबइल #क #फरसक #जच #म #हआ #खलस #Gwalior #News
#बटय #क #म #बयफरड #क #कर #रह #थ #बलकमल #यवक #न #सड़क #पर #जहर #खकर #द #जन #मबइल #क #फरसक #जच #म #हआ #खलस #Gwalior #News
Source link