बच्ची से रेप की घटना के विरोध में इंदौर के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया।
इंदौर के लोगों ने 4 साल की बच्ची से रेप के विरोध में मंगलवार शाम कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद द्वारकापुरी थाने में ज्ञापन देकर सख्त एक्शन लेने की मांग की।
.
लोग शाम को प्रेम प्रकाश आश्रम पर जमा हुए। यहां से फूटी कोठी तक गए। चौराहे पर घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया। बीजेपी पार्षद राकेश जैन और लोगों ने पुलिस को बताया कि बच्ची के साथ गलत करने वाले आरोपी सिकलीगर परिवार से हैं। उनका इलाके में आतंक है। इनके घरों को तोड़ा जाना चाहिए। टीआई आशीष सप्रे ने आवेदन लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
द्वारकापुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर 4 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। बच्ची को घर में अकेला देख 17 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म किया। आरोपी एक नाबालिग साथी को घर के बाहर खड़ा कर छत के रास्ते बच्ची के घर में घुसा था। घटना से बालिका बेसुध हो गई थी। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। दूसरे आरोपी की उम्र 11 साल है।
#सल #क #बचच #स #रप #वरध #म #कडल #मरच #आरपय #क #घर #गरन #क #मग #और #सल #क #नबलग #पर #आरप #Indore #News
#सल #क #बचच #स #रप #वरध #म #कडल #मरच #आरपय #क #घर #गरन #क #मग #और #सल #क #नबलग #पर #आरप #Indore #News
Source link