बैतूल के शाहपुर में पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुखतवा की तरफ से दो पिकअप वाहन मवेशियों को लेकर शाहपुर की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और कार्रवाई शुरू की
.
40 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा
पुलिस ने पिकअप वाहनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालकों ने वाहन नहीं रोके। इसके बाद पुलिस ने लगभग 40 किलोमीटर तक वाहनों का पीछा किया। आखिरकार मोहदा पुलिस की मदद से सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर दोनों पिकअप वाहनों को रोक लिया गया। दोनों वाहनों से कुल 6 मवेशी बरामद किए गए, जिन्हें महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपी चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के खिलाफ पशु वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 और 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मवेशियों की जान बचाई जा सकी।
#कम #तक #पछ #कर #पकड #मवशय #स #भर #पकअप #बतल #म #पलस #न #महरषटर #ल #जए #ज #रह #मवशय #क #बचय #तसकर #गरफतर #Betul #News
#कम #तक #पछ #कर #पकड #मवशय #स #भर #पकअप #बतल #म #पलस #न #महरषटर #ल #जए #ज #रह #मवशय #क #बचय #तसकर #गरफतर #Betul #News
Source link