आगर मालवा जिले में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस ने जब्त किए गैरकानूनी मॉडिफाइड साइलेंसर को शनिवार दोपहर नष्ट किए।
.
यातायात थाने के सूबेदार जगदीश यादव ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है। यह अवैध मॉडिफिकेशन सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार ध्वनि प्रदूषण की सीमा का भी उल्लंघन करता है।
पुलिस ने एक साल में जब्त किए सभी साइलेंसर नष्ट कराए हैं।
ऐसे वाहन समाज के बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के लिए गंभीर असुविधा का कारण बनते हैं। इस लिए सालभर में जब्त किए गए 40 मोडिफाइड साइलेंसर पर रोलर चलाकर उन्हें आमजनता के सामने नष्ट किया गया है।
अभियान के तहत अभी तक 40 मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। 26 मॉडिफाइड साइलेंसर पुलिस ने जब्त किए और 14 मॉडिफाइड साइलेंसर वाहन चालकों ने यातायात थाना में जमा कराए थे।
#मडफइड #सइलसर #पर #चल #बलडजर #यतयत #पलस #न #नषट #करए #धवन #परदषण #फलन #पर #जबत #कए #थ #Agar #Malwa #News
#मडफइड #सइलसर #पर #चल #बलडजर #यतयत #पलस #न #नषट #करए #धवन #परदषण #फलन #पर #जबत #कए #थ #Agar #Malwa #News
Source link