0

400km ऊपर अंतरिक्ष से पृथ्‍वी पर दिखाई दिए ‘सफेद धब्‍बे’, क्‍या देखा एस्‍ट्रोनॉट ने? जानें

धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में तैनात होकर पृथ्‍वी का चक्‍कर लगा रहा इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) अंतरिक्ष यात्रियों के लिए उनका दूसरा घर है। एस्‍ट्रोनॉट्स की एक टीम हमेशा आईएसएस पर सवार रहती है और विज्ञान से जुड़े प्रयोगों को पूरा करती है। ISS पर मौजूद एक अंतरिक्ष यात्री ने वहां से पृथ्‍वी पर ‘सफेद धब्‍बे’ देखे हैं। यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी (ESA) के एस्‍ट्रोनॉट ‘एंड्रियास मोगेन्सन’ ने इससे जुड़ी तस्‍वीर शेयर की हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ‘एंड्रियास मोगेन्सन’ को इतनी ऊपर से क्‍या नजर आया। 

‘एंड्रियास मोगेन्सन’ अभी उस टीम के कमांडर हैं, जो आईएसएस पर तैनात है। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में ‘सफेद धब्‍बों’ का खुलासा किया। लिखा कि उन्‍होंने दक्षिण अटलांटिक में तैरते हुए हिमखंडों (icebergs) को अंतरिक्ष से देखा। उन्‍होंने किसी दूरबीन की जरूरत नहीं हुई। 
 

उन्‍होंने कहा कि मिशन पर जाने से पहले अगर कोई उनसे पूछता कि क्‍या अंतरिक्ष से बिना दूरबीन के पृथ्‍वी पर मौजूद आईसबर्ग को देखा जा सकता है, तो एंड्रियास का जवाब नहीं होता। एंड्रियास कहते हैं कि आईएसएस पर पहुंचने के बाद उन्‍हें पता चला कि पृथ्‍वी पर तैरते हिमखंडों को अंतरिक्ष से देखा जा सकता है। 

एंड्रियास ने 2 तस्‍वीरें शेयर कीं। इनमें समुद्र के नीले पानी में तैरते हिमखंड साफ-साफ नजर आ रहे हैं। तस्‍वीर को शेयर करने के साथ ही एंड्रियास ने जलवायु परिवर्तन पर भी चिंता जताई। लिखा कि ग्‍लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं और समुद्र का स्‍तर बढ़ रहा है। मालदीव जैसे जगहों का अस्तित्‍व अगले 70 साल में मिट जाएगा। 

एंड्रियास ने जो इमेज शेयर की, उसमें एक विशालकाय हिमखंड के अलावा कई छोटे-छोटे हिमखंड नजर आते हैं। इस तस्‍वीर को साढ़े तीन हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है। यूजर्स कमेंट भी लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अंतरिक्ष से हिमखंड दिखाई देना हैरान करने वाला है। लोगों ने तस्‍वीर को शानदार बताते हुए ग्‍लोबल वॉर्मिंग पर अपनी चिंता जताई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#400km #ऊपर #अतरकष #स #पथव #पर #दखई #दए #सफद #धबब #कय #दख #एसटरनट #न #जन
2023-12-18 07:52:26
[source_url_encoded