0

42 की उम्र में किया कमाल! रेस में जीता सिल्वर; अब थाईलैंड में दिखाएंगे जलवा…

42 की उम्र में किया कमाल! रेस में जीता सिल्वर; अब थाईलैंड में दिखाएंगे जलवा…

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Sagar News : सागर सेंट्रल जेल के सिपाही अरविंद सिंह ठाकुर ने 42 साल की उम्र में साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. उनका चयन थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिता के लिए…और पढ़ें

X

अरविंद सिंह 

सागर, सागर सेंट्रल जेल के सिपाही अरविंद सिंह ठाकुर ने 42 साल की उम्र में कमाल कर दिया है. उन्होंने साउथ एशिया मास्टर एथलीट चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इसके बाद उनका चयन थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिता में किया गया है. अरविंद की मेहनत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि थाईलैंड जाने के लिए देश भर से मात्र 20 और मध्य प्रदेश से जिन दो खिलाड़ियों को चयनित किया गया, उसमें से एक वे भी हैं. अरविंद सिंह की इस कामयाबी पर जेल विभाग गर्व महसूस कर रहा है. प्रतियोगिता जीतने के बाद लौटे अरविंद का सेंट्रल जेल अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार ने सम्मानित किया.

अरविंद सिंह ने बताया कि 10-12 जनवरी तक साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कर्नाटक के मेंगलोर में किया गया था. इसमें 30 साल से अधिक उम्र वाले खेल का शौक रखने वाले अलग-अलग डिपार्टमेंट के खिलाड़ी शामिल हुए थे. इसमें मैंने 400*400 रिले में रनिंग की जो 4 मिनट 1 सेकंड में पूरी हुई. 1500 मी की दौड़ में सिल्वर मेडल जीता. अब 12 फरवरी से थाईलैंड में टूर्नामेंट होना है, उसमें चयन हुआ है. उन्होंने विभाग के जेल अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों का आभार जताया है.

जेल अधीक्षक ने जताई खुशी
सेंट्रल जेल अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार ने कहा किया है हमारे लिए खुशी की बात है कि जो जेल प्रशिक्षण संस्थान में पदस्थ अरविंद सिंह हैं, उन्होंने साउथ एशिया मास्टर एथलीट ओपन चैंपियनशिप के दो इवेंट में भाग लिया, जिसमें दो मेडल जीत कर लाए, इसी के आधार पर उनका विदेश जाने के लिए चयन हुआ है. जिससे विभाग का नाम रोशन किया है, साथ ही यूनिफॉर्म सर्विस के लिए जज्बा रखने वाली बात है. जो बताता है कि हमारे जवानों में कितना दम है. अरविंद न सिर्फ इंडिया लेवल पर बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर पार्टिसिपेट कर मेडल जरूर जीतेंगे.

सागर के बंडा के रहने वाले हैं अरविंद
अरविंद कुमार ठाकुर मूल रूप से सागर जिले के बंडा के निवासी है, जो दो भाई और एक बहन है, यह घर के बड़े बेटे हैं, इनके दो बच्चे हैं, इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फौज में शामिल होकर की थी. 12 साल तक महार रेजीमेंट में रहे, सेना से रिटायर होने के बाद जेल विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिसमें वह सेंट्रल जेल सागर के प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक हैं. यहां पर प्रदेश भर से हर महीने आने वाले प्रहरियों को प्रशिक्षण देते हैं. 42 साल की उम्र में भी यह अपने आप को पूरी तरह से फिट बनाए हुए.

homesports

42 की उम्र में किया कमाल! रेस में जीता सिल्वर; अब थाईलैंड में दिखाएंगे जलवा…

[full content]

Source link
#क #उमर #म #कय #कमल #रस #म #जत #सलवर #अब #थईलड #म #दखएग #जलव..