भारत में ‘टेलीग्राम प्रीमियम’ सर्विस आईफोन पर 469 रुपये महीने में उपलब्ध है। Android पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के प्राइस का ऐलान किया जाना बाकी है। एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि मंथली सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ‘टेलीग्राम प्रीमियम’ के यूजर्स 4GB तक की फाइल अपलोड कर सकेंगे। यह लिमिट अभी 2जीबी है। इसका मतलब है कि यूजर्स के पास ऐप पर फाइल और मीडिया फाइल्स शेयर करने के लिए ज्यादा जगह होगी। ऐसे यूजर जिनके पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं है, वह भी 2जीबी से ज्यादा साइज की फाइल्स को डाउनलोड कर सकेंगे, जिन्हें प्रीमियम सब्सक्राइबर्स ने भेजा होगा। हालांकि प्रीमियम यूजर्स इन फाइलों को ज्यादा तेजी से डाउनलोड कर पाएंगे।
इसके अलावा, प्रीमियम यूजर्स 1,000 चैनलों तक को फॉलो कर सकेंगे। 200 चैट के साथ 20 चैट फोल्डर बना सकेंगे। पेड यूजर्स टेलीग्राम ऐप में चौथा अकाउंट भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा वह 10 फेवरेट स्टीकर्स सेव कर सकेंगे।
पेड यूजर्स लिंक के साथ अपना लंबा बायो लिख सकेंगे। वह मीडिया कैप्शंस में ज्यादा कैरेक्टर्स जोड़ सकेंगे और 400 GIF का इस्तेमाल करके रेस्पॉन्ड कर सकेंगे। प्रीमियम यूजर्स के पास यह सुविधा भी होगी कि वह अपने वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदल सकेंगे।
हरेक प्रीमियम यूजर्स को एक विशेष बैज दिया जाएगा। यह चैट लिस्ट में बैज यूजर्स के नाम के आगे और ग्रुप में मेंबर लिस्ट में दिखाई देगा, जो यह बताएगा कि फलां यूजर प्रीमियम मेंबर है। प्रीमियम यूजर्स अपने डिफॉल्ट ऐप आइकन को भी बदल सकेंगे। प्रीमियम सर्विस लेने वाले यूजर्स को कई बड़े चैनल्स पर स्पॉन्सर्ड मैसेज देखने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा कंपनी ने अपने सभी यूजर्स के लिए कुछ इम्प्रूवमेंट्स पेश किए हैं। इसके तहत ग्रुप एडमिन की मंजूरी के बिना नए मेंबर चैट बॉक्स में कुछ नहीं लिख पाएंगे। ग्रुप में मैसेज भेजने की इजाजत देने से पहले एडमिन, नए यूजर्स के साथ चैट करके नियमों का पालन करने को कह सकेगा। इसके साथ ही ग्रुप्स, चैनल्स और बॉट्स के लिए वेरिफिकेशन बैज भी लाए गए हैं। कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वेरिफाइड चैनल्स, ग्रुप्स आदि को यहां वेरिफाई किया जाएगा।
Source link
#रपय #म #शर #हई #Telegram #क #परमयम #सरवस #यजरस #क #मलग #य #खस #फचर
2022-06-20 11:58:24
[source_url_encoded