0

48 करोड़ रुपए से संवरेगा लालबाग: ओपन एयर थियेटर बनेगा, लाइट एंड साउंड शो होगा, साइकिल ट्रैक और स्पोर्ट्स जोन भी रहेंगे – Indore News

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार के बाद अब इसमें नई सुविधाएं जुटाने की तैयारी है। 48 करोड़ की लागत से इसमें ओपन एयर थियेटर, देवी अहिल्या बाई सेंटर फॉर सेल्फ डिफेंस, साइ‌किलिंग व वॉक के लिए ट्रैक भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा लाइट एंड साउंड शो भी होगा, जिससे

.

इसके पहले लालबाग पैलेस के भीतर पांच करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य किए गए थे। इसके तहत महल में मौजूद पुरातात्विक धरोहर, कलाकृतियों का संरक्षण किया गया। मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किए बगैर महल को और मजबूत बनाने के प्रयास किए गए थे। नए प्लान के तहत पूरे लालबाग परिसर को तीन जोन में बांट कर वहां अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों के लिहाज से विकास कार्य होंगे।

सांसद शंकर लालवानी के अनुसार, देश की ऐतिहासिक धरोहरों को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों के तहत लालबाग का संरक्षण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इससे लालबाग को प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। कोशिश है कि लोग इसके माध्यम से इंदौर की धरोहर को करीब से जान पाएं।

#करड #रपए #स #सवरग #ललबग #ओपन #एयर #थयटर #बनग #लइट #एड #सउड #श #हग #सइकल #टरक #और #सपरटस #जन #भ #रहग #Indore #News
#करड #रपए #स #सवरग #ललबग #ओपन #एयर #थयटर #बनग #लइट #एड #सउड #श #हग #सइकल #टरक #और #सपरटस #जन #भ #रहग #Indore #News

Source link