देहात थाने पुलिस को पिछले 48 घंटे से एक जुआरी गायब होकर परेशान करता रहा। उसकी तलाश में पुलिस लगभग 48 घंटे परेशान होती रही। उसके जूते कुएं के पास मिले थे इसलिए पुलिस और उसके साथी कुएं का पानी खाली कराते रहे। कई गोताखोर भी इस कुएं में उसको ढूढ़ने के लि
.
सोमवार रात्रि 12:00 बजे तक पुलिस परेशान थी सुबह फिर नए रेस्क्यू की तैयारी थी लेकिन अचानक पुलिस को सूचना मिल गई कि वह जुआरी सकुशल अपने घर लौट आया, लेकिन अब पुलिस उस पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
दरअसल मामला कुछ ऐसा है- टीआई गोविंद राजपूत के अनुसार नीरज साहू, सिल्लेवानी में रहने वाला युवक रविवार की शाम सवा सात बजे के आसपास लापता हो गया था। अपने साथियों के साथ वह काराबोह के पास जुआ खेल रहा था तभी किसी ने आवाज दी कि पुलिस आ रही है, तो सभी लोग वहां से भागने लगे।
नीरज साहू के जूते कुएं के पास मिले थे।
इसके बाद एक घंटे बाद सभी वहां वापस आए और एक-दूसरे की जानकारी उठाई तो सिल्लेवानी निवासी 37 वर्षीय नीरज पिता नारायन साहू नामक युवक का पता नहीं चला। इसके बाद से उसके साथी नीरज को लगातार फोन करते रहे, लेकिन नीरज की जानकारी नहीं मिली ना ही वो घर पहुंचा।
साथियों ने मामले की शिकायत देहात थाने में की इसके बाद साथियों ने मामले की शिकायत देहात थाने में की और पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन रविवार की आधी रात के बाद से और सोमवार को पूरे दिन-रात तलाश के बाद भी गायब नीरज साहू का पता नहीं चल पाया।
पुलिस को परेशान करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी देहात पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था, वहीं पुलिस मंगलवार से इस मामले की नई तरीके से जांच करने की तलाश कर रही थी कि सुबह अचानक पुलिस को जानकारी लगी कि नीरज अपने घर लौट आया है। टीआई का कहना है कि पुलिस को परेशान करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#घट #तक #पलस #क #छकत #रह #जआर #पलस #रड #क #दरन #हआ #थ #गयब #कए #क #पस #मल #जत #परशन #हत #रह #पलस #Chhindwara #News
#घट #तक #पलस #क #छकत #रह #जआर #पलस #रड #क #दरन #हआ #थ #गयब #कए #क #पस #मल #जत #परशन #हत #रह #पलस #Chhindwara #News
Source link