0

4K डिस्प्ले वाला 27 इंच बड़ा मॉनिटर TCL Ffalcon ने किया लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स

TCL की सब-ब्रांड Ffalcon ने लेटेस्ट QD-MiniLED ऑफिस मॉनिटर लॉन्च किया है। कंपनी का नया Thunderbird U6 मॉनिटर 4K UHD रिजॉल्यूशन (3840×2160) में आता है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें साउंड के लिए डुअल 3W स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें कई सारे ऑप्शंस दिए हैं। आइए जानते हैं इसके फुल फीचर्स और कीमत के बारे में। 
 

Ffalcon Thunderbird U6 price

Ffalcon Thunderbird U6 मॉनिटर को कंपनी ने चीन की मार्केट में पेश (via) किया है। इसकी कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,500 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। 
 

Ffalcon Thunderbird U6 Specifications

Ffalcon Thunderbird U6 मॉनिटर में 27 इंच का डिस्प्ले लगा है। यह 4K UHD रिजॉल्यूशन (3840×2160) के साथ आता है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी के अनुसार इसमें Quantum Dot वाइड कलर गेमट टेक्नोलॉजी दी गई है। यह 98 प्रतिशत DCI-P3 और 99% sRGB कलर कवरेज के साथ आता है। 

इसमें MiniLED बैकलाइटिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें 180 लोकल डिमिंग जोन मिल जाते हैं। साथ ही DisplayHDR 600 का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। इसमें 1,000,000:1 डाइनेमिक कंट्रास्ट रेश्यो मिलता है। मॉनिटर में आई कम्फर्ट के लिए TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टीफिकेशन भी दिया गया है। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो HDMI 2.1, एक DisplayPort 1.4, एक USB Type-C, दो 2 USB-A पोर्ट और एक USB-B अपस्ट्रीम पोर्ट दिया गया है। इसमें हेडफोन जैक का सपोर्ट भी मिल जाता है। यह -5° से 15° तक टिल्ट हो जाता है। साउंड के लिए इसमें 3W के डुअल स्पीकर लगे हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Source link
#डसपल #वल #इच #बड #मनटर #TCL #Ffalcon #न #कय #लनच #जन #कमत #और #खस #फचरस
2025-01-05 11:12:27
[source_url_encoded