LG PF600U, CineBeam S Projector Features
LG PF600U कंपनी का लेटेस्ट प्रोजेक्टर है जिसमें LED (RGBB) लाइट सोर्स दिया गया है। LG PF600U में 300 ANSI ल्यूमेंस ब्राइटनेस मिलती है। यह फुलएचडी रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। यह 150000:1 कंट्रास्ट रेश्यो के साथ आता है। यह 30 इंच से लेकर 120 इंच तक स्क्रीन साइड प्रोजेक्ट कर सकता है।
प्रोजेक्टर में 1.2 थ्रो रेश्यो दिया गया है। इसके अलावा इसमें HDR, HLG पिक्चर फॉर्मेट का सपोर्ट भी दिया गया है। प्रोजेक्टर में स्क्रीन एडजस्टमेंट फीचर भी है। LG PF600U में HDMI, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट भी दिया गया है। यह webOS के साथ चलता है।
CineBeam S (PU615U) को कंपनी ने अपने अबतक के सबसे कॉम्पेक्ट 4K UST प्रोजेक्टर के रूप में उतारा है। यह 40 इंच से 100 इंच तक पिक्चर प्रोजेक्ट कर सकता है। इसमें 0.25 थ्रो रेश्यो दिया गया है। इसमें 500 ANSI ल्यूमेंस ब्राइटनेस मिलती है। कंट्रास्ट रेश्यो 450,000:1 का है। यह HDR 10 और HLG सपोर्ट के साथ आता है।
CineBeam S में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है जिससे यह स्टीरियो साउंड पैदा करता है। इसमें HDMI, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट भी दिया गया है। यह webOS के साथ चलता है। कंपनी ने अभी इन प्रोजेक्टर्स की प्राइसिंग के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। 7 जनवरी से CES 2025 शुरू होने जा रहा है जिसमें इनके बारे में और अधिक डिटेल्स सामने आ सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#वडय #Dolby #Atmos #सपरट #क #सथ #न #नए #परजकटर #कए #पश #जन #खस #फचरस
2025-01-04 13:24:41
[source_url_encoded