जबलपुर में धान उपार्जन में घोटाला करने वाले 22 लोगों के खिलाफ मझौली, कटंगी और पनागर थाने में FIR दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
.
कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार, 2268 मीट्रिक टन धान गायब होने का मामला सामने आया है। पनागर पुलिस ने सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक कपिल उर्फ़ अजय दत्त मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
मझौली के मां रेवा वेयर हाउस के संचालक नितेश पटेल और केंद्र प्रभारी के सहयोगी अशोक अग्रवाल को हिरासत में लिया गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर सत्यपाल राजपूत भी गिरफ्तार हुए हैं। सेवा सहकारी समिति खांड क्रमांक एक के खरीदी केंद्र बाहरी के दिनेश रावत और ऑपरेटर श्रीराम राय को भी पकड़ा गया है।
कटंगी पुलिस ने सेवा सहकारी समिति के ऑपरेटर शुभांश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
जांच में पता चला है कि इन केंद्रों में फर्जी तरीके से एंट्री करके धान का घोटाला किया गया। कलेक्टर ने बताया कि पाटन विधायक अजय बिश्नोई की ओर से धान परिवहन संबंधी शिकायत की भी जांच चल रही है। इस मामले में भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
इन पर दर्ज हुए हैं प्रकरण जिन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज हुए हैं। उनमें पनागर सेवा सहकारी समिति के उपार्जन केंद्र नर्मदा एग्रो के प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, केंद्र प्रभारी रविशंकर पटेल, कम्प्यूटर ऑपरेटर विनय पटेल और सर्वेयर महेंद्र पटेल एवं केंद्र के मुकद्दम पल्लेदार राहुल पटेल, मंझोली की सेवा सहकारी समिति खांड के उपार्जन केंद्र मां रेवा वेयरहाउस के संचालक नीतेश पटेल, समिति प्रबंधक विजय राय, खरीदी केंद्र प्रभारी दिनेश रावत, कम्प्यूटर ऑपरेटर राम राय, ग्राउंड सर्वेयर मनीष सिंह, जय भवानी वेयर हाउस नंद ग्राम मंझोली के समिति प्रबंधक विजय राय, खरीदी केंद्र प्रभारी राजकुमार राजपूत, कम्प्यूटर ऑपरेटर सत्यपाल राजपूत उर्फ रमाकांत राजपूत, केंद्र प्रभारी के सहयोगी अशोक अग्रवाल, सर्वेयर अमित राय और गुरुजी वेयर हाउस के समिति प्रबंधक एवं केंद्र प्रभारी सुनील साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर शुभांश विश्वकर्मा, सर्वेयर प्रशांत कोरी के अलावा शुभी एग्रो वेयर हाउस के समिति प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, खरीदी केंद्र प्रभारी मोहनी पाठक कम्प्यूटर ऑपरेटर विश्वास खरे, ग्राउंड सर्वेयर विकास खरे शामिल हैं।
इन समितियों में हुआ इतना घोटाला. जिन उपार्जन केंद्रों में धान कम पाई गई है उनमें
उपार्जन केंद्र | धान (क्विंटल) | कीमत (रुपए) |
पनागर काला डूमर की नर्मदा एग्रो सोसायटी | 7194.79 | 1 करोड़ 65 लाख 48 हजार 37 रुपए |
मां रेवा वेयर हाउस मंझोली | 6068.59 | 1 करोड़ 65 लाख 48 हजार 37 |
गुरुजी वेयर हाउस कटंगी | 5161.60 | 1 करोड़ 29 लाख 22 हजार 780 |
जय भवानी वेयर हाउस मंझोली | 1134.20 | 26 लाख 8 हजार 660 |
शुभी एग्रो खरीदी केंद्र | 2672.25 | 61 लाख 46 हजार 175 |
कुल | 2268 मीट्रिक टन | 5 करोड़ 21 लाख रुपए |
#करड #क #धन #खरद #घटल #म #आरप #गरफतर #मटरक #टन #धन #गयब #करन #वल #लग #क #खलफ #FIR #Jabalpur #News
#करड #क #धन #खरद #घटल #म #आरप #गरफतर #मटरक #टन #धन #गयब #करन #वल #लग #क #खलफ #FIR #Jabalpur #News
Source link