5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीत बनाया इतिहास…कराटे में हजारीबाग की सुनहरी जीत
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
National Karate Championship India: खेल के मैदान में हजारीबाग के खिलाड़ियों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. सिर्फ क्रिकेट या फुटबॉल ही नहीं, अब कराटे में भी इस शहर के सितारे चमक रहे हैं। राजधानी रांची के खेलगा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हजारीबाग के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते.
- चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने लगातार 11वीं बार गोल्ड मेडल जीता.
- खिलाड़ी अब ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगे.
Karate Gold Medalists Jharkhand: हजारीबाग अब खेल के क्षेत्र में अब अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाते जा रहा है. क्रिकेट, फुटबॉल के साथ साथ कराटे जैसे में भी यहां के खिलाड़ी अपना नाम दर्ज करवा रहे है. राजधानी रांची के खेल गांव में आयोजित अंडर 21 और सीनियर झारखंड सीनियर कराटे चैंपियनशिप में हजारीबाग के चार खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड जीता है. वहीं दो खिलाड़ियों ने पांच सिल्वर, और दो खिलाड़ी ने तीन ब्रांच मेडल लाकर हजारीबाग का परचम लहराया है. यह मेडल शनिवार के दिन आया है
ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप
इन्हीं में से चार खिलाड़ी जिन्होंने गोल्ड लाया है वह अब हैदराबाद में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में अपना खेल कौशल को दिखाएंगे. यह कॉम्पटीशन 27 मार्च से 29 मार्च तक हैदराबाद में आयोजित होने वाला है. हजारीबाग के चंद्र प्रकाश उपाध्याय, प्रियंका कुमारी, संध्या कुमारी और संजय कुमार का चयन हैदराबाद में होने वाले प्रतियोगिता के लिए हुआ है
खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड
खेलगांव में हुए प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी ने दो गोल्ड जीता है. वही संजय कुमार और मनीष राज ने सिल्वर जीता है. मनीष राज ने पांच सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. प्रमोद कुमार ने एक और दो सिकंदर कुमार ने दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है. वहीं चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने लगातार 11वीं बार इस प्रतियोगिता में गोल्ड प्राप्त किया है. चंद्र प्रकाश ने ही इन खिलाड़ियों को ट्रेन किया है.
खिलाड़ियों से बातचीत
लोकल 18 से बातचीत के दौरान चंद्र प्रकाश उपाध्याय बताते हैं कि राज्य में गोल्ड लेखकर अपना स्थान बनाने वाले राष्ट्रीय स्तर में खेलेंगे. राष्ट्रीय स्तर में जो गोल्ड प्राप्त करेंगे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगा. गोल्ड लाने के लिए खिलाड़ियों को जी तोड़ मेहनतन करना पड़ता है. दिन में 5 से 8 घंटे खेल के मैदान में समय बिताना पड़ता है वही वह खुद के बारे में बताते हुए कहते हैं कि वह रोजाना 8 घंटे तक प्रैक्टिस करते हैं जिस कारण से वह इस बार फिर से गोल्ड जीतने में सफल हो पाए हैं वह दिन दूर नहीं जब हजारीबाग के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएंगे.
वहीं मेडल जीत कर आए संध्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, और संजय कुमार अपने मेडल का श्रेया अपने कोच चंद्र प्रकाश उपाध्याय को दिया.उन लोगों का कहना है कि कोच के द्वारा बताया हुआ हर एक बात करियर के लिए खेल के लिए महत्व रखता है बेहद मेहनत के साथ वह छात्रों को ट्रेनिंग देते हैं. लेकिन अभी केवल राज्य स्तरीय मेडल से खुश होने का समय नहीं है आगे आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हजारीबाग का परचम लहराना है.
Hazaribagh,Jharkhand
February 09, 2025, 16:34 IST
5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीत बनाया इतिहास…कराटे में हजारीबाग की जीत
[full content]
Source link
#गलड #सलवर #और #बरनज #जत #बनय #इतहस…करट #म #हजरबग #क #सनहर #जत