0

5 जनवरी से शुरू होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली: सागर में 13 जनवरी तक चलेगी प्रक्रिया, 10 जिलों के प्रतिभागी होंगे शामिल – Sagar News

सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन इंदिरा गांधी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जा रहा है। भर्ती रैली 5 जनवरी से शुरू होगी जो 13 जनवरी तक चलेगी। इस भर्ती रैली में सागर समेत शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और

.

जिसमें संपूर्ण भर्ती कार्रवाई के लिए अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय नोडल अधिकारी होंगे। जिला रोजगार अधिकारी अंगूरी ठाकुर सहायक नोडल अधिकारी रहेगी। इसके अलावा भर्ती रैली की कार्रवाई के दौरान अन्य अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे गए हैं। जिनमें रैली स्थल पर कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल को निर्देशित किया गया है कि भर्ती स्थल पर 24 घंटे पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराएं। सुरक्षा व्यवस्था करें जो अभ्यर्थी भर्ती से बाहर हो जाएं, उन्हें जल्द भर्ती स्थल से बाहर करें।

इन अधिकारियों को भर्ती रैली की व्यवस्थाओं की दी जिम्मेदारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सेना भर्ती रैली स्थल पर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना, नगर निगम आयुक्त को सेना भर्ती रैली कार्य के लिए 20-25 चलित शौचालय उपलब्ध कराना, इनकी साफ-सफाई की व्यवस्था कराना और फायर सुरक्षा के लिए एक फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराना है। सेना भर्ती स्थल के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदाय करने और इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में निरंतर निर्वाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए अधीक्षण यंत्री एमपीईबी सागर को दायित्व सौंपा गया है।

इसके साथ ही वन मंडल अधिकारी दक्षिण वन वृत्त सागर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (ईएण्डएम), कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्राचार्य इंदिरा गांधी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नगर दंडाधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी अभिकरण सागर (पीओ डूडा), जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सोसाइटी व जिला लोक सेवा प्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, उप महाप्रबंधक जिला दूरसंचार विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मकरोनिया, उप संचालक जनसंपर्क, प्राचार्य आईटीआई को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

#जनवर #स #शर #हग #अगनवर #सन #भरत #रल #सगर #म #जनवर #तक #चलग #परकरय #जल #क #परतभग #हग #शमल #Sagar #News
#जनवर #स #शर #हग #अगनवर #सन #भरत #रल #सगर #म #जनवर #तक #चलग #परकरय #जल #क #परतभग #हग #शमल #Sagar #News

Source link